चंद्र प्रकाश बुड़ाकोटी
देहरादून। जिला अधिकारी डॉक्टर आर राजेश कुमार ने कल देर शाम देहरादून के सड़कों पर हो रहे स्मार्ट सिटी के कार्यों का जायजा लिया इस दौरान जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी और अन्य विभागों को जरूरी निर्देश दिए। डीएम के कड़े रुख के बाद उसका असर आज दिखने लगा है कई बड़े-बड़े गड्ढों को पानी से मुक्त करके उसको भरान कर दिया गया है। इसके अलावा स्थानीय नागरिकों को परेशानी ना हो इसके लिए टूटी हुई सड़कों पर फौरी स्तर पर सुविधा प्रदान कि जा रही है। बताते चले की देहरादून की सड़कों, नालियों, स्मार्ट सिटी कार्यो में अनदेखी गुणवत्ता पर ट्टयाईंम स्टोरी* लगातार खबरे प्रकाशित करती आई है। दो रोज पहले नए जिला अधिकारी डॉक्टर आर राजेश कुमार को वाट्सएप के जरिये इस समस्या को बताया गया था जिसे डीएम ने गंभीरता से लेते हुए जमीनी हकीकत जानते हुए अफसरों को सख्त निर्देश दिए जिसका अब असर होना शुरू हो गया है। जब से राजेश कुमार ने देहरादून डीएम का पद संभाला है पहले ही दिन से उन्होंने व्यवस्थाओं के ऊपर चोट करना शुरू कर दिया है डीएम बनते ही पहले दिन दून अस्पताल का औचक निरीक्षण कर खामियां सुधारने की कोशिश की एक टीम वर्क करते हुए जिलाधिकारी ने दून अस्पताल के सभी चिकित्सा अधिकारियों को और सीएमओ को निर्देश दिया है कि वह आवश्यकता पडऩे पर दिन-रात किसी भी समय उनका दरवाजा खटखटा सकते हैं। कलेक्टर ने कहा है कि डीएम की ड्यूटी का कोई समय नहीं होता जिलाधिकारी की ड्यूटी चौबीस घंटे की होती है किसी भी समय कोई भी पदाधिकारी जिलाधिकारी को फोन के माध्यम से या सीधे मिलकर अपनी समस्या और समाधान रख सकता है। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने दूसरे दिन जिला आपदा केंद्र और तीसरे दिन मलिन बस्तियों का औचक निरीक्षण किया और फिर दिन स्मार्ट सिटी के कार्यों का भी जायजा भी लिया जिलाधिकारी देहरादून के ताबड़तोड़ औचक निरीक्षण से जिला मुख्यालय देहरादून के अधिकारियो में हड़कंप मचा हुआ है कलेक्टर के इस जगरूकता से अधिकारी सड़क पर उतरकर काम कर रहे हैं और इससे आम नागरिकों को काफी सुविधा मिल रही है।