टीकाकरण अभियान में तेजी लाए प्रदेश सरकार

0
86

संवाददाता
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव महेश जोशी ने टीकाकरण की धीमी रफ्तार पर रोष व्यक्त किया है । उन्होंने कहा कि वैक्सीन की कमी से पूरा प्रदेश जूझ रहा है । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार टीकाकरण में तेजी लाये जाने की आवश्यकता है।
यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि टीकाकरण के प्रति प्रदेश सरकार गंभीर नहीं है । उन्होंने कहा कि जिस तरह से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है उससे प्रत्येक व्यक्ति को टीकाकरण में काफी वक्त लग जायेगा और संक्रमण का खतरा बना रहेगा ऐसे में टीकाकरण अभियान में तेजी लाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वेक्सिनेशन जिस गति से चल रहा उससे मुख्यमंत्री के चार माह में पूरा प्रदेश को टीकाकरण की घोषणा खोखली लगती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को मिल रही वेक्सिनेशन की खेप नाकाफी है । उन्होंने कहा कि प्रदेश को मिल रही वेक्सिनेशन की संख्या में वृद्धि होनी चाहिए और सुचारू रूप से टीकाकरण किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश को मिल रही वेक्सिन एक सप्ताह से खत्म थी और जो वेक्सिन आई वो दो दिन में ही समाप्त हो जायेगी। उन्होंने कहा कि लोगों में स्वास्थ्य के प्रति चिंता है लेकिन सरकार की तरफ से की जा रही तैयारी नाकाफी है । उन्होंने कहा कि सही जानकारी न मिलने की वजह से अफरातफरी एवम हर तरफ अव्यवस्था हावी है किस तरह से वेक्सिन लगनी है उसकी सही जानकारी उपलब्ध नही है । उन्होंने कहा कि ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन स्लॉट बीस सेकंड में ही भर जा रहे हैं । जिससे लोगों को अस्पतालों के चक्कर लगाने को और सही जानकारी को भटकना पड़ रहा है जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढऩे की संभावना है। उन्होंने वेक्सिनेशन प्रक्रिया के सरलीकरण एवम वार्ड स्तर पर स्कूल कालेज एवं अन्य संस्थानों के माध्यम से वेक्सिनेशन में तेजी लाई जाय जिससे कोरोना महामारी से बचाव किया जा सके । उन्होंने कहा कि सरकार युद्ध स्तर पर कार्य योजना बना कर कोरोना के खिलाफ अभियान चलाए । उन्होंने कहा कि आज भी प्रदेश में संक्रमण दर एक प्रतिशत से अधिक है। उन्होंने कहा कि मसूरी, नैनीताल, सहस्त्रधारा एवं अन्य पर्यटन स्थल में भीड़ बढऩे से कोरोना गाइड लाइन का पालन नही हो रहा है जिससे कोरोना का खतरा बना हुआ है कहा कि बाजार में भीड़ भाड़ बढऩे से एवं लोगों द्वारा मास्क न लगाने से कोरोना संक्रमण बढऩे की संभावना है। उन्होंने कहा कि कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण कम हुआ है खत्म नही इससे बचाव को सोशल डिस्टेंस एवम मास्क का निरंतर प्रयोग करना आवश्यक है जिसमे प्रत्येक नागरिक का सहयोग आवश्यक है जिससे कोरोना महामारी से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो सरकार को जगाने के लिए आंदोलन किया जायेगा।

LEAVE A REPLY