ऋषिकेश-बीन नदी का रोद्र रूप खौफजदा बना हुआ है।बावजूद इसके,यमकेश्वर ब्लॉक से जुड़े अनेकों ग्रामीण क्षेत्रों के लोग को जान को जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं। यमकेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत समस्त डाडा मंडल को प्रदेश की राजधानी देहरादून से जोडने वाला एक मात्र मार्ग बारिश के चलते पूरी तरह से लुप्त नजर आ रहा है।विडंबना यह भी है बीन नदी पर सेतु निर्माण की मांग वर्षो से उठती रही है।
पूर्व सैनिक व क्षेत्र पंचायत सदस्य बूंगा सुदेश भट्ट ने बताया की बर्षा के समय जब नदी उफान पर होती है तो डाडा मंडल व समस्त ताल घाटी का संपर्क प्रदेश ही नही बल्कि समस्त भारत से कट जाता है । यहां पर खाद्य आपूर्ति व रोजमर्रा की जरुरतों के साथ साथ बीमार व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने मे अत्यधिक समस्या का सामना करना पडता है । उन्होंने बताया कि बीन नदी पर सेतु के नाम पर आश्वासन देकर हमेशा से ही यमकेश्वर व डाडा मंडल की जनता को प्रत्येक चुनाव मे छला गया है। क्षेत्र पंचायत सदस्य भट्ट का कहना है कि राष्ट्रीय दलों के छलावे का जवाब क्षेत्र की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार के जरिए देगी।