चमोली(संवाददाता)। पुलिस कप्तान ने युवा पीढी को नशे के दलदल से बचाने के लिए एसओजी ग्रुप को नशा तस्करों पर नकेल लगाने का टास्क दिया हुआ है इसी के चलते एसओजी प्रभारी ने अपनी टीम के साथ नशा तस्करों को चिन्हित कर उन पर लगाम लगानी शुरू कर दी है इसी के चलते मुखबीर की सूचना पर एक चरस तस्कर को उस समय दबोच लिया जब वह यह चरस युवाओं को बेचने के लिए जा रहा था।
जनपद के पुलिस कप्तान यशवंत सिंह चौहान ने एसओजी प्रभारी मनोज नेगी को नशा तस्करों पर शिकंजा कसने का मिशन सौंप रखा है और इसी के चलते मनोज नेगी नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिये रात-दिन लगे हुये हैं मुखबीर की सूचना पर नगर पालिका पार्किंग से सौ मीटर जोशीमठ के पास ग्राम मोल्टा निवासी चरस तस्कर विक्रम सिंह पंवार को संदेह के आधार पर दबोचकर जब उसके पास से तलाशी ली तो उसके पास से छह सौ छियत्तर ग्राम चरस बरामद हुई। एसओजी प्रभारी नशा तस्कर से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटे हुये हैं कि वह कहां से यह चरस लाया था और कहां-कहां उसे बेचनी थी।