कोटद्वार(अवनीश अग्निहोत्री)। गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार की कौडिय़ा चैकपोस्ट पर आज एसएसपी पौड़ी पी. रेणुका देवी द्वारा निरीक्षण किया गया इसके साथ ही चस्कपोस्ट व बगल में स्थित मन्दिर के पुनर्निर्माण का उद्घाटन भी किया गया। इस दौरान एसएसपी पी रेणुका देवी ने बताया कि कोरोना काल के बाद स्तिथी सामान्य हो जाने पर गढ़वाल के सभी चारों धाम जैसा बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री व पर्यटक स्थल लैंसडौन को जाने वाले यात्रियों को पर्यटन पुलिस के रूप में जनपद के सभी पेट्रोल पंप, स्वास्थ्य केंद्र व अन्य आवश्यक जानकारी दी जाएंगी, इसके साथ ही वर्तमान में अन्य सभी प्रकार के यात्रियों को भी गढ़वाल की पूरी जानकारी मिलेगी जिससे उनकी यात्रा सफल, सुखद व सुरक्षित रह सके। दूसरी तरफ इससे पर्वतीय क्षेत्रों में होने वाली वाहन दुर्घटनाओं पर भी लगाम लग सकेगी। एसएसपी ने चैकपोस्ट व मंदिर के पुनर्निर्माण में सहयोग करने के लिए हंस फाउंडेशन व कल्चरल सेंटर का धन्यवाद दिया गया। फिर कोतवाली का निरीक्षण कर कोरोना संक्रमण में पुलिस द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली।