बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कांग्रेसियों ने रखा

0
95

सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए उपवास
देहरादून(नगर संवाददाता)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष् प्रीतम सिंह के नेतृत्व में उत्तराखंड की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर राज्य सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिये कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक उपवास रखा और कहा कि जल्द ही स्वास्थ्य सेवाओं को व्यवस्थित नहीं किया गया तो आंदोलन को तेज किया जायेगा।
यहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता इकटठा हुए और वहां पर उत्तराखंड की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भाजपा सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिये कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक उपवास रखा और कहा कि जल्द ही स्वास्थ्य सेवाओं को व्यवस्थित नहीं किया गया तो आंदोलन को तेज किया जायेगा। इस अवसर पर प्रीतम सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार इस दिशा में संवेदनशील नहीं दिखाई दे रही है और प्रदेश भर में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है लेकिन सरकार की ओर से ठोस पहल नहीं की जा रही है जो चिंता का विषय है।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा है कि पूरे देश में ब्लैक फंगस से मरीज मर रहे हैं, और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी घडिय़ाली आंसू बहा रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन, रेमडेसिवीर की कमी की तरह ही ब्लैक फंगस बीमारी में उपयोग में आने वाले आवश्यक इंजेक्शन की कमी से जनता रोजाना जूझ रही है।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा कि सरकार ने इन इंजेक्शनों की आपूर्ति को लेकर अभी तक कोई ठोस कार्ययोजना ना बनायी है और न इसके आवश्यक इंतजाम किए हैं. मरीज के परिजन मारे-मारे फिर रहे हैं और निजी से लेकर सरकारी अस्पतालों में इसका टोटा है। उन्होंने मांग की कि सरकार जल्द ही इन जीवन रक्षक इंजेक्शन की कमी दूर करे। उन्होंने कहा कि इनकी आपूर्ति बढ़ाने के प्रयास युद्ध स्तर पर करें ताकि लोगों का जीवन बच सके। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही प्रदेश सरकार को ब्लैक फंगस के साथ ही वाईट फंगस से निपटने के लिए ठोस कार्यप्रणाली बनानी चाहिए ताकि वाईट फंगस से प्रदेश के लोगो की जान बचाई जा सके, इसके साथ ही उन्होनें सरकार को आगह किया कि बरसात का मौसम भी नजदीक है जिससे राज्य के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में फॉगिंग, दवाई छिडकाव करवाया जाना चाहिए ताकि डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा न बन पाये। यहां सभी दवाएं सरकार उपलब्ध रखे। उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस की दवाएं केवल सरकारी अस्पताल में उपलब्ध होंगी तो कालाबाजारी की गुंजाइश नहीं रहेगी।
उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों में इसके इलाज से मरीजों के बीच ब्लैक फंगस संक्रमण के तेजी से फैलने का खतरा रहेगा। इस अवसर पर अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया। इस अवसर पर उपवास में पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत, पूर्व विधायक राजकुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष आर्येन्द्र शर्मा, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, पछवादून अध्यक्ष संजय किशोर, गोदावरी थापली, गिरीश पुनेड़ा, प्रवीन त्यागी टीटू, डा. बिजेन्द्र पाल सिंह, डॉ. प्रतिमा सिंह, सी पी शर्मा, पार्षद रमेश कुमार मंगू, ऐतात खान, अर्जुन सोनकर, मुकेश सोनकर, भरत शर्मा, मीना रावत सहित अनेक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल थे।

LEAVE A REPLY