चश्मा नहीं मिला तो बेटे पर चला दी गोली

0
86

प्रमुख संवाददाता
देहरादून। राजधानी के पूर्व जेल विजिटर को घर में जब काफी देर तक अपना चश्मा नहीं मिला तो वह इतना आवेश में आ गया कि उसने अपने बेटे पर ही गोली चला दी। हालांकि गोली चलने से कोई वारदात नहीं हो पाई लेकिन अपने हमलावर पिता के खिलाफ बेटे ने थाना कोतवाली में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया तो पुलिस ने आनन-फानन में गोली चलाने वाले पूर्व विजिटर को दबोच लिया और उसके कब्जे से लाइसेंसी रिवाल्वर व उसका लाइसेंस भी जब्त कर लिया। पुलिस का कहना है कि लाइसेंस को निरस्त कराने की कार्यवाही की जायेगी और उसे अदालत में पेश कर जेल भेजा जायेगा।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली के खुडबुडा निवासी राजेन्द्र सिंह जो कि पूर्व जेल विजिटर है वह अपने घर में चश्मा खोज रहा था जब उसे काफी देर तक चश्मा कहीं नहीं मिला तो घर में मौजूद उसने अपने बेटे गुरचरण को धमकाना शुरू कर दिया जिसके चलते दोनो के बीच कहासुनी हुई और उसके बाद राजेन्द्र सिंह ने अपने बेटे गुरचरण पर अपनी लाईसेंसी रिवाल्वर से गोली दाग दी। घर में गोली चलने की आवाज आसपास के लोगों ने भी सुनी और उसके बाद इस हमले में बचने वाले गुरचरण सिंह ने तत्काल इसकी सूचना खुडबुडा पुलिस को दी तो वह मौके पर पहुंची और उन्होंने आनन-फानन में हमलावर पिता को दबोच लिया। हमलावर के पुत्र ने कोतवाली में अपने पिता के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया जिसके बाद पुलिस ने हमलावर राजेन्द्र सिंह के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY