तो बहरूपिया हो गया को-वायरस?

0
102

सोशल मीडिया पर त्रिवेन्द्र फिर हो रहे बेतुके बयान से ट्रोल
देहरादून(प्रमुख संवाददाता)। उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत अपने शासनकाल में चंद बार ऐसे हैरान करने वाले बोल बोल गये जिसके चलते वह देश विदेश में खूब ट्रोल हुये। जहां कोरोना इस समय चरम सीमा पर है और सोशल मीडिया पर राज्यवासी उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री को निशाने पर लेकर सवाल दाग रहे हैं कि वह एक साल में कोरोना से निपटने के लिए तैयारी किये हुये थे तो आज राज्य के अन्दर कोरोना से हो रही मौतों का मंजर देखने को न मिलता? इसी बीच एक बार फिर त्रिवेन्द्र सिंह रावत सोशल मीडिया पर अपने उस बेतुके बोल को लेकर देश-विदेश में सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं जिसमें उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस भी एक प्राणी है और वह बचने के लिए बहरूपिया हो गया है। त्रिवेन्द्र के इस बोल से उत्तराखण्ड भाजपा पर भी सवाल खडे किये जा रहे हैं कि आखिरकार उनके पूर्व मुख्यमंत्री के पास इतना ज्ञान कहां से आ गया जिसके चलते वह कोरोना वायरस को प्राणी बताने का दम भर रहे हैं।

LEAVE A REPLY