एसओजी ने गटर से बरामद की शराब पेटियां
चमोली(संवाददाता)। पुलिस कप्तान के आदेश पर एसओजी प्रभारी ने अपनी टीम के साथ नशा तस्करों के खिलाफ ऑपरेशन चला रखा है। मुखबिर की गुप्त सूचना पर एसओजी प्रभारी ने राजस्व विभाग के दरोगा के साथ एक स्थान पर गटर में छिपाई गई लाखों रूपये की तस्करी की जा रही शराब बरामद की है। शराब तस्कर को पकडने वाली पुलिस टीम की कप्तान ने पीठ थपथपाई है।
पुलिस कप्तान यशवंत सिंह के आदेश के बाद प्रभारी निरीक्षक एस0ओ0जी0 मनोज नेगी व राजस्व उपनिरीक्षक मोहन सिंह बिष्ट के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र में टीम गठित की गई है। इस अभियान के अनुपालन में गठित टीम द्वारा चैकिंग अभियान के दौरान राजस्व क्षेत्र फरखेत ग्राम-सुंग तहसील- घाट से शराब तस्कर विशाल बिष्ट पुत्र प्रेम सिंह निवासी- ग्राम सुंग तहसील घाट चमोली को 71 पेटी सोलमेट व्हस्की के साथ गिरफ्तार किया गया। एसओजी प्रभारी ने जब शराब तस्कर की निशानदेही पर और शराब बरामद करने के लिए ऑपरेशन चलाया तो एसओजी प्रभारी व उनकी टीम यह देखकर दंग रह गई कि शराब तस्कर ने काफी मात्रा में शराब गटर के अन्दर छुपा रखी थी। उत्तराखण्ड के इतिहास में पहली बार ऐसा देखने को मिला जब शराब तस्कर ने शराब को गटर में तस्करी के लिए छुपाकर रखा हुआ था।