आपदा काल को भी भुना रही भाजपा

0
113

देहरादून। मुख्यमंत्री कोरोना आपदा काल को भी प्रचार का साधन बना रहे हैं जो अशोभनीय है। आज कांग्रेस सेवादल महानगर प्रभारी व प्रदेश सचिव पीयूष गौड़ ने कल मुख्यमंत्री द्वारा 18 से 45 वर्ष के लोगों को वैक्सिन लगाने का शुभारंभ राधा स्वामी सत्संग भवन मैदान हरिद्वार रोड देहरादून में मुख्यमंत्री द्वारा किया जाना था। जिसके लिए आम जनमानस को वैक्सिन के नाम पर प्रातः से ही एकत्र करना शुरू कर दिया गया। इसी प्रकार अन्य स्थानों में भी इच्छुक लोगों ने एकत्र होना शुरू कर दिया जिनका टीका करन साथ साथ न करके सभी जगह इंतेजार होता रहा मुख्य अतिथि का और लोगों को ढाई ढाई घंटे इंटेजार करना पड़ा। कई जगह तो लोगों ने मुख्मंत्री व विधान सभा सभापति के आगे अपना गुस्सा भी दर्ज कराया।
मात्र देहरादून में 7 सेंटर बनाए गए थे बाकी सभी जगह बड़े बड़े पोस्टर चस्पा कर दिए गए की आज वैक्सिन राधा स्वामी सत्संग भवन में होगी । जबकि अन्य दिन दून अस्पताल व अन्य सेंटर पर भी वैक्सिन/टीकाकरण जारी रहता था। सेवादल महानगर प्रभारी व प्रदेश सचिव पीयूष गौड़ ने मुख्यमंत्री द्वारा इस बवतवदं काल को भी अपने प्रचार केलिए भुनाना अशोभनीय करार दिया। यही वजह है कि पूर्व मुख्य मंत्री के नाम से जारी किट का वितरण भी नहीं किया जा रहा है जबकि इस समय जनता को उसकी अत्य धिक आवश्यकता है।

LEAVE A REPLY