रूद्रप्रयाग(संवाददाता)। उत्तराखंड पुलिस की मानवता से भरी और ममतामयी योजना ‘मिशन हौसलाÓ जिसमें कि असहाय एवं जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद की जा रही है के अंतर्गत कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस द्वारा कस्बा सोनप्रयाग में घूम रहे व्यक्ति जिसने अपना नाम लाजेश पी०वी० पुत्र लक्ष्मण पी०वी० उम्र- 38 वर्ष बताया जो कि केरल का रहने वाला था। जिससे सोनप्रयाग आने का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि वह हरिद्वार कुम्भ स्नान हेतु आया था, और अब श्री केदारनाथ के दर्शन करना चाहता है। जिसको कोतवाली पुलिस द्वारा बताया गया कि वर्तमान में श्री केदारनाथ धाम के कपाट बंद हैं, जो कि आगामी दिनांक 17 मई को खोले जायेंगे, परन्तु उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड के आदेशों के अनुरूप अग्रिम आदेशों तक कपाट खुलने के पश्चात भी श्री केदारनाथ के दर्शन कोविड महामारी के देखते हुए आम जन के लिये बंद रहेंगे तथा उक्त व्यक्ति को वर्तमान में कोविड-19 की द्वितीय लहर के दृष्टिगत अनावश्यक भ्रमण न करने हेतु बताया गया।
व्यक्ति द्वारा अपनी स्वयं की कोविड नेगेटिव रिपोर्ट भी दिखाई गई। उक्त द्वारा अवगत कराया गया कि वह अपने गुरूजी के आश्रम हरिद्वार चला जाएगा परंतु, उसके पास हरिद्वार तक वापस जाने को किराया नही है, और न ही उसके द्वारा भोजन किया गया है। नजदीकी होटल से भोजन मंगवाकर व भोजन करवाने के उपरान्त कोतवाली सोनप्रयाग पर तैनात महिला पुलिसकर्मी साधना और पूनम द्वारा उक्त व्यक्ति को हरिद्वार जाने व रास्ते में भोजन करने हेतु आर्थिक सहायता के रूप में 1००० रुपये दिये गये। युवक द्वारा कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस का आभार प्रकट किया गया।