देहरादून(संवाददाता)। कांग्रेेसी नेता लालचंद शर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर स्मार्ट सिटी के अन्य मदों के लिए मिले बजट को मौजूदा समय में हैल्प सिस्टम में लगाये जाने की अपील की है जिससे राजधानीवासियों को इस संकट काल में बचाया जा सके।
कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस समय उत्तराखंड में कोरोना चरम पर है। इसमें खास तौर से देहरादून खासा प्रभावित है। लगातार कोरोना के मामले आने से लोगों की मौत भी हो रही है। जो कि चिंता का विषय है। ऐसे में सबसे बड़ी जरूरत हेल्थ सिस्टम को बेहतर से बेहतर करने की है। देखा जा रहा है कि राज्य में ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत है। जरूरतमंद इंजेक्शन की कमी है। अस्पतालों में बैड नहीं मिल पा रहे हैं। आइसीईओ बेड फुल है। ऐसे में प्रदेश सरकार को अधिक से अधिक बजट हेल्थ सिस्टम में लगाना चाहिए, ताकि कोरोना मरीजो को अच्छा इलाज समय पर मिल सके। लालचंद शर्मा ने सरकार से मांग करी है कि स्मार्ट सिटी का जो बजट मिला है। उस बजट को हेल्थ सिस्टम में खर्च कर दिया जाए क्योंकि इस समय जरूरत जनहानि को रोकना है। स्मार्ट सिटी के काम कोरोना से राहत मिलने के बाद भी हो सकते हैं। इसलिए स्मार्ट सिटी में अन्य मदों के लिए मिला बजट इस समय हेल्थ सिस्टम में लगाने की जरूरत है। लालचन्द शर्मा ने बताया कि कोरोना काल के चलते बाजार में बुरा असर पड़ा है। जिसका खामियाजा व्यापारी भुगत रहे हैं। ऐसे में व्यापारियों का हाउस टैक्स माफ करना चाहिए। साथ ही बिजली और पानी के बिल में 5० फीसदी की छूट देनी चाहिए। लालचन्द ने मुख्यमंत्री से मांग की कि इन मांगों को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई की जाए।