डोईवाला(पवन सिंघल)। कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवाओं की बाजार व्यवस्था को लेकर कम्युनिस्ट पार्टी के लोगों ने घर पर रहकर धरना दिया और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली के खिलाफ सरकार को भी कोसा डोईवाला में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता कॉमरेड अश्वनी ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस संक्रमण काफी तेजी से लोगों को अपने चंगुल में ले रहा है लोग लगातार बीमार होकर या हॉस्पिटल में इलाज के लिए परेशान है तो वहीं तमाम लोग घरों में रहकर भी बीमारी का इलाज करने को मजबूर हैं वर्तमान भाजपा की तीरथ सिंह रावत सरकार स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को नहीं सुधार पा रही है लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए भी दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं ऑक्सीजन जैसी बुनियादी सुविधा के लिए भी मरीज बेहद परेशान है और हॉस्पिटलों के चक्कर लगा रहे हैं प्राइवेट हॉस्पिटल में जाकर मरीज अपनी जान तक गंवा रहे हैं लेकिन इन सबके बावजूद सरकार व्यवस्थाएं बनाने में बेहद कमजोर साबित हो रही है डोईवाला क्षेत्र में भी लगातार कोरोना के पेशेंट सामने आ रहे हैं और इलाज के अभाव में भी तमाम मरीज दम तोड़ रहे हैं इसलिए सरकार के खिलाफ आज कम्युनिस्ट पार्टी के लोगों ने घरों में रहकर ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और बदहाल स्वास्थ्य सेवा को सुधारने की मांग की।