कोविड महामारी में रेडक्रोस सोसाइटी कर लोगों जन सेवा

0
121

चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी। इंडियन रेडक्रोस सोसाइटी उत्तरकाशी वैश्विक कोरोना महामारी के दौरन पूरी तरह से एक्टिव मोड। रेडक्रोस के स्वयंसेवी शहर में जन जागरूकता अभियान के तहत महामहिम राज्यपाल महोदया बेबी रानी मौर्य तथा जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कोरोना 45 साल के साथ साथ अब सभी लोगों के लिए भी अब ग्रहण बन चुका है जो गंभीर बीमारी से पीडि़त हैं या सुगर अस्थमा जैसी बीमारी वाले हैं वो घर से बाहर न निकले। 6० साल से ऊपर के व्यक्तिओं को बाहर न आने की सलाह दी गयी। उक्त जानकरी देते हुऐ उत्तरकाशी इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के वाइस चेयरमैन माधव प्रसाद जोशी ने बताया कि शहर में जन जागरूकता अभियान में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को जोर देते हुए कोरोना काल में नगदी भुगतान न लेते हुए गूगल पे या फोन पे द्वारा भुगतान करने को जागरूक कर रहे जिससे अनावश्यक रूप से शहर मे भीड़भाड़ न हो। उत्तरकाशी रेड क्रॉस सोसाइटी के स्वयंसेव कोविड मरीजों के दाह संस्कार में भी अपने दायित्वों का निर्वाह कर रहे हैं। बड़कोट से आए एक कविता मरीज की के निधन होने पर स्वयंसेवकों ने निधन हो गया एवं उनके परिजन का फोन आने पर हॉस्पिटल में जाकर अंतिम संस्कार की तैयारी करवाई। वहीं टेली मेडिसिन के तहत घर- घर में जाकर तथा टीआरएच में क्वारन्टीन तथा हॉस्पिटल मरीजों को जरूरी समान मुहैया करवा रहे हैं। फस्र्ट लाइन कोरोना वॉरियर्स को एन95 पहनने की तथा एक सर्जिकल मास्क पहनने की सलाह दी। लेक्चरर जुगल किशोर भट्ट सर्व इन्सटेक्टर सुशील डिमरी आदेश नौटियाल तथा नागेश नौटियाल एफएमआर नवीन रावत आजीवन सदस्य अक्षत बंधानी आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY