कोटद्वार से अब यूपी, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब की बसें चलना भी बंद

0
124

कोटद्वार (अवनीश अग्निहोत्री)। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर फैसला लिया गया है कि अन्य किसी भी राज्य की बसें अग्रिम आदेशों तक यूपी में प्रवेश नही करेंगी, न ही यूपी से होते हुए अन्य राज्यों को जाएंगी। जिसके बाद कोटद्वार रोडवेज बस स्टैंड से दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब, हल्द्वानी, हरिद्वार-देहरादून जाने वाली बसों का संचालन बंद करना पड़ा है। कोटद्वार रोडवेज के एआरएम टीकाराम आदित्य के अनुसार हरिद्वार-देहरादून की बसें भी यूपी से होकर जाती है इसलिए उन्हें भी फिलहाल बन्द कर दिया है। यदि 5० प्रतिशत यात्री होते है तो इस रूट की बसें लालढांग के रास्ते भेजी जा सकती है, लेकिन यात्रियों की कमी को देखते हुए फिलहाल अभी कोई निर्णय इस रूट के लिए नही लिया जा सकता। इसके साथ ही पर्वतीय मार्गों पर भी यात्री कम होने के कारण बसें चलाना सम्भव नही हो पा रहा है, आज भी केवल एक बस पौड़ी और एक बस धुमाकोट जा पाई है। इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है सभी इस इंतजार में है कि हालात पहले की तरह सामान्य कब तक हो पाएंगे।

LEAVE A REPLY