गांव व क्षेत्र के लिए बने मिशाल, क्षेत्रवासियों ने की प्रशंसा
सितारगंज(मो आरिफ )। शक्तिफार्म क्षेत्र के निर्मलनगर, 2० क्वार्टर निवासी कोरोना संक्रमित युवक की मृत्यु हो गई थी युवक के अंतिम संस्कार के लिए परिजन और रिश्तेदार तक मुह मोड़ गए संस्कार के लिए कोई सामने नहीं आया सूचना पाकर नगर के दो पत्रकारों ने फर्ज के साथ-साथ, मानव धर्म निभाते हुए, अपने पांच युवा साथियों के साथ मिलकर मृत युवक का अंतिम संस्कार कराया।
कोरोना काल में लोग मानव धर्म को भी भूलने लगे हैं। निर्मलनगर,2० क्वार्टर निवासी, समर बाछाड़(34) सिडकुल के एक कंपनी में मजदूरी कर अपने परिवार में ,बूढ़ी मां, पत्नी, 5 वर्षीय पुत्र एवं 11 माह की पुत्री का भरण पोषण कर रहा था। समर के पिता का देहांत गत 18 माह पूर्व हो गया है। घर का भरण पोषण करने के लिए एकमात्र समर का गत 3 दिन पूर्व कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। होम क्वॉरेंटाइन रहकर ही समर अपना इलाज करा रहा था। गुरुवार को प्रात: करीब 3 बजे समर की तबीयत बिगड़ी एवं उसने दम तोड़ दिया। समर कोरोना संक्रमित होने के चलते उसके आवास पर अंतिम संस्कार के लिए न तो कोई रिश्तेदार पहुंचे और न ही कोई भी ग्रामीण । स्थिति यह रही कि मृतक की बूढ़ी मां, पत्नी व अबोध बच्चे तक मृत शरीर के पास नहीं जा पा रहे थे। दूर ही से घंटों, पूरा परिवार रोते बिलखते रहे। जिसकी सूचना एक ग्रामीण ने पत्रकार एवं तीलियापुर प्रधान पति पूरन डसीला व पत्रकार मुकेश कुमार को दी। दोनों युवा पत्रकारों ने ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सुकलाल राणा एवं अजय कुमार से संपर्क साध सुरक्षा की दृष्टि से पीपीई किट के लिए अनुरोध किया । जिस पर दोनों ही ग्राम विकास अधिकारी तत्काल पीपीई किट लेकर निर्मलनगर पहुंचे। जहां तिलियापुर निवासी पांच युवक अजय आर्य, अमरिंदर पाल सिंह उर्फ दलेर मेंहदी, हर्षवर्धन सिंह, सूरज सिंह एवं गुरुदेव सिंह व मोनू राज भर ने पीपीई किट पहन कर, पूर्ण सुरक्षा के साथ, मृतक समर का अंतिम संस्कार किया। इन पांचों युवकों को सहयोग के लिए राजनगर निवासी राजकुमार मजूमदार, सुमंत विश्वास एवं सुकुमार एवम विवेक तरफदार ही मौजूद रहे।