आक्सीजन की कमी पर सरकार देख रही तमाशा

0
99

देहरादून(संवाददाता)। चिन्हित राज्य आंदोलनकारी सयुक्त समिति के केंद्रीय प्रवक्ता व कांग्रेस नेता महेश जोशी ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए आक्रोश व्यक्त किया कि प्रदेश की सरकार मूकदर्शक की भूमिका में संवेदनहीन बनी हुई है। आज स्वास्थ्य सेवाओं के हालात बद से बद तर हो गए हैं लेकिन बीमार व्यक्तियों की सुद तक नहीं ले रही है लोग तडफ़ रहे हैं दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं लेकिन सरकार द्वारा प्राण वायु आक्सीजन वी अन्य जीवन रक्षक औषधि उपलब्ध नही करा पा रही है। पंद्रह दिन से अधिक का समय व्यतीत होने के बाद भी व्यवस्थाएं नहीं बन पा रही है जिसका खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा खोखले दावे व झठे वायदे कर जनता को गुमराह कर रही है।
उन्होंने कहा कि हर तरफ अव्यवस्था व अफरातफरी का माहौल है। प्रदेश के खास कर देहरादून के अस्पताल मूलभूत सुविधाएं देने में नाकाम साबित हो रहे हैं। अफरातफरी व अव्यवस्था हाफी है जहां एक तरफ लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं वहीं उन्हें मूलभूत सुविधाएं प्राथमिक उपचार व उसके बारे में जानकारी तक मुहैया नही हो पा रही है जिससे आम जन भयभीत है। स्वास्थ सेवाएं चरमरा चुकी है। दिन प्रतिदिन संक्रमण के मामलों में बेतहाशा वृद्धि से हालात बेकाबू हो रहे है। हर तरफ त्राहिमाम त्राहिमाम है। लोग इलाज को भटक रहे। पिछले दिनों प्रदेश के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री को मैक्स में अपना आपा खोना है। आज ये अस्पताल सफेद हाथी साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज जीवन रक्षक औषधि की किल्लत कर कालाबाजारी की जा रही है ।उन्होंने सरकार से ऐसे तत्वों पर कड़ी कारवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव को युद्धस्तर पर कार्य होने चाहिए जिससे इसके बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके। पिछले वर्ष आई कोरोना महामारी के बावजूद प्रदेश सरकार की कोई तैयारी नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर कांग्रेस सरकार के साथ है फिर भी अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन न करके बरगलाने का कार्य किया जा रहा है। आज प्रदेश के सामने आजीविका का संकट भी पैदा हो गया है जो दिन प्रतिदिन विकराल रूप ले रहा है। ऐसी विकट परिस्थितियों में प्रदेशवासियों के कल्याण को सरकार आर्थिक पैकेज की घोषणा करे जिससे कुछ राहत मिल सके और कोरोना महामारी का डटकर मुकाबला कर सकें।

LEAVE A REPLY