पुलिस ने आग पर पाया काबू, दोनो बुजुर्ग सुरक्षित
सतपुली(अवनीश अग्निहोत्री। पौड़ी जनपद के नगर पंचायत सतपुली में आज सुबह अचानक गैस सिलेंडर में आग लगने के कारण अफरातफरी मच गई। जिसकी सूचना सतपुली थाना में दी गई। सूचना मिलते ही थानाप्रभारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब साढे आठ बजे अचानक स्थानीय व्यक्ति जगदीश प्रसाद के घर पर गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली जिसके बाद उनके द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने सतपुली थाना में सूचना दी। वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की गई लेकिन उचित साधन न होने के कारण आग पर काबू नहीं किया जा सका। घटना स्थल पर थाना सतपुली के पुलिसकर्मियों द्वारा पहुंच कर आग पर काबू पाया गया।
थानाप्रभारी संतोष पैंथवाल ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम सहित आग बुझाने के लिए घटना स्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि जगदीश प्रसाद, उम्र 72 वर्ष और उनकी पत्नी कमला देवी , उम्र 66 वर्ष सिर्फ दोनो बुजुर्ग ही घर में रहते हैं। जिन्हें घर से सुरक्षित निकाल लिया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल, अजीत डबराल, देशराज, कुलदीप व मनोज शामिल रहे।