अमिता के सेवाभाव में दिख रही एक मिशाल

0
104

देहरादून(संवाददाता)। विजय पार्क की महिला पार्षद ने कोरोना काल में सेवाभाव के लिए रात-दिन अपने घर के दरवाजे खोल दिये हैं जहां वह अपने इलाके के पांच किलोमीटर के दायरे में कोरोना मरीजों के परिजनों को निशुल्क रात-दिन भोजन उपलब्ध करा रही हैं वहीं देर रात एक व्यक्ति को जब अपने मरीज के लिए आक्सीजन सिलेण्डर की जरूरत पडी तो उसने पार्षद का घर खडखडा दिया जिसके बाद रात्रि डेढ़ बजे महिला पार्षद ने कोरोना मरीज के लिए आवश्यक बने ऑक्सीजन सिलेण्डर की व्यवस्था की और उसे कोरोना मरीज के परिजन को सौंप दिया।
महिला पार्षद अमिता सिंह ने कोरोना की इस दूसरी लहर में भी सेवाभाव दिखाते हुए खुद मैदान में डटे रहने का जिस तरह से जज्बा दिखाया है उससे हर राजनेता को एक सबक मिल रहा है कि जब एक महिला पार्षद कोरोना में कोरोना मरीजों के परिजनों के साथ रात-दिन खडी हुई हैं तो वह क्यों नहीं कोरोना मरीजों की सेवा के लिए मैदान में उतर सकते। लगभग एक माह से महिला पार्षद ने अपने समूचे इलाके में अपना मोबाइल नम्बर प्रसारित कर रखा है और उन्होंने यह भी संदेश दे रखा है कि उनके आवास से पांच किलोमीटर की परिधि में अगर कोई भी कोरोना मरीज का परिवार भोजन चाहता है तो वह उन्हें सम्पर्क करें। अमिता सिंह की इसी अपील के बाद सुबह-शाम उन्हें लगभग साठ-सत्तर परिवारों के यहां से खाने की मांग की जाती है जिसके बाद अमिता सिंह अपनी टीम के सहारे उस परिवार तक भोजन पहुंचा रही हैं बीती रात जिस तरह से उन्होंने एक करोना मरीज के लिए रात्रि डेढ बजे ऑक्सीजन सिलेण्डर की व्यवस्था की उससे यह सवाल खडे हो रहे हैं कि अगर इसी तरह से सभी जनप्रतिनिधि कोरोना मरीजों के परिवारों के साथ खडे हो जायें तो वह दृश्य ही अलग होगा।

LEAVE A REPLY