लोगों का दिख रहा दर्द हम कहाँ जाएं सरकार

0
132

देहरादून। उतराखण्ड प्रदेश में दर बदर भटक रही अवाम की मदद करने का दावा तो सरकार कर रही है,लेकिन जमीनी हकीकत दावों की पोल खोल रही है।राज्य में कोरोना संक्रमण के चलते दिन व दिन हालात बिगड़ते जा रहे है,सूबे के अस्पतालों में बेड नही है ऑक्सीजन के लिए मारा मारी मची हुई है। मरीज तीमारदार अब कहने लगे सरकार हम कहाँ जाएं। श्मशान कब्रिस्तान शवो से पटे हुए है हर रोज दर्जनों मौते हो रही है।इसके बाबजूद सरकार नाम की कोई चीज देखने को नही मिल रही है।भले ही सीएम तीरथ रावत मोर्चा संभाले हुए है लेकिन मंत्रिमंडल गायब? अभी तक सरकार की ओर से कोई स्पष्ट डाटा सामने नही आया। कोरोना को लेकर आम लोगो को राहत दिलाने के ध्वस्त सरकारी दावों और सिस्टम पर लोग आग बबूला हो गए है।मंत्री विधायक सड़क पर उतरने की हिम्मत नही जुटा पा रहे, इतना ही नही सूबे में दर बदर भटक रही अवाम के लिए मदद को जो नम्बर जारी किए गए उसको उठाने को कोई तैयार ही नही। उत्तराखण्ड सरकार कोरोना की जंग में आवाम को जीवन देने में जिस तरह से आये दिन नाकाम होती जा रही है उससे अब लोगों के मन में एक बडी नाराजगी देखने को मिल रही है और वह अब यह कहने से भी नहीं चूक रहे कि प्रचंड बहुमत की सरकार से अब उन्हें कोई आशा नहीं है और उनका जीवन सिर्फ ऊपर वाले के हाथ में है।

LEAVE A REPLY