सतपाल धानिया
विकासनगर। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। अप्रैल महीने में भी बर्फबारी देखने को मिल रही है। चकराता की ऊंची पहाडिय़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है । जिससे मौसम सुहावना हो गया है। साथ ही तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।लोगों ने एक बार फिर गर्म कपड़े बाहर निकाल लिऐ है अप्रैल माह में दिसंबर जनवरी जैसी ठंड का आभास हो रहा है जिसे ग्रामीण शुभ संकेत नहीं मान रहें है।
बारिश और बर्फबारी के कारण चकराता क्षेत्र की ऊंची पहाडिय़ों पर भारी बर्फबारी हो रही है अप्रैल महीने में जनवरी जैसी ठंड का एहसास होने लगा है। बीते दो दिनों से चकराता के लोखंडी सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो रही है। जबकि, मैदानी इलाको में देर रात से बारिश हो रही है। जिससे एक बार फिर ठंड लौट कर आई है।
ओलावृष्टिव बेमौसमी बर्फबारी से फसलें भी बर्बाद हो रही है बेमौसमी बारिश से किसानों की गेहूं की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान होने की संभावना है साथ ही ओलावृष्टि ने आम की फसल के काश्तकारों को निराश किया है। कई स्थानों पर बर्फबारी और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचा है। उधर, बारिश और बर्फबारी से पारा गिर गया है। जिससे ठंड बढ़ गई है हालाकि बेमौसमी बारिश ओर बर्फ से सुख चुके जल स्रोतो को काफी फायदा पहुंचेगा ओर जंगलो में लगी आग भी शांत हो जायेगी।