गंगोत्री- यमुनोत्री धाम में हुई बर्फबारी क्षेत्र में बढ़ी कड़ाके की ठंड

0
106

चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी। जनपद में पिछले 4 दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है । शुक्रवार को भी ऊंचाई क्षेत्रों मे जमकर बर्फबारी ओर निचले क्षेत्रों मे मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहा जिससे पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त रहा।
अप्रैल माह में इस बार पहाड़ों में मौसम का मिजाज कुछ अलग ही नजर आया है। अप्रैल माह पूरी बारिश और बर्फबारी में गुजरा तेज हवा और तेज बारिश ने अप्रैल में जनवरी और फरवरी जैसी ठंड लौटाई है। गंगोत्री- यमुनोत्री, हर्षिल, धराली, झाला, वही मां यमुना के शीतकालीन प्रवास खरसाली, गीठ पट्टी सहित मोरी के दर्जनों गांव मे बर्फबारी हो रही है।
बर्फबारी व बारिश से जिले मे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई ओर ठंड एक बार पुन: लौट कर आई है।
मैदानी इलाकों में जहां तापमान लगातार गिरता जा रहा है तो वही इन दिनों पहाड़ों में लगातार तापमान नीचे की ओर गिरता जा रहा है। उत्तरकाशी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जो लगभग 2 से ढाई हजार फिट की ऊंचाई पर है वहां सुबह शाम का तापमान
मैदानी इलाकों में जहां तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है तो वही इन दिनों पहाड़ों में लगातार तापमान नीचे की ओर गिरता जा रहा है चमोली के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जो लगभग 2 से ढाई हजार फिट की ऊंचाई पर है वहां सुबह शाम का तापमान -5 से -1० तक पहुंच रहा है गंगोत्री- यमुनोत्री धाम की बात करें तो यहां तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है।

LEAVE A REPLY