खाली सड़क पर कुम्भ की झाडू!

0
103

हरिद्वार। हरिद्वारकुम्भ पूरी तरह से कोरोना की भेंट चढ़ चुका है अधिकांश अखाड़े सुने पड़े हैं न घाटों पर श्रद्धालु न बाजारों में ग्राहक दिख रहे हैं। वही ०2रू०० बजे तक बाजार बन्दी की गाइडलाइन पर अधिकांश दुकाने खुल भी नही रही हैं। ऐसे में हरिद्वार में कुम्भमेला में सफाईकर्मीयों की बम्प्पर भर्ती ठेकेदारों द्वारा की गई समूचे कुम्भ क्षेत्र भले ही किसी अनजान यात्री के पैर भी न पड़े हो लेकिन सफाईकर्मी वहां पहुंच गए। एक स्थान पर 1०ध्1० सफाईकर्मी अपना हुनर दिखा रहें हैं । अचंभित करने वाले ये दृश्य मेला प्रशासन की खिल्ली उड़ा रहे है। मेले के दिन शहर की नालियां चौक थी और अब खाली पड़ीं सड़कों पर सफाईकर्मी कूड़े की हॉकी खेलते नजर आ रहें हैं। छोटे छोटे कूड़े को चार-चार सफाईकर्मी समेटते दिख रही हैं। वही लोगो का कहना है इनको अगर 3० अप्रेल तक काम मे लेना है तो हरिद्वार के गंदे पड़े अन्य कालोनियों व मोहल्लों में प्रयोग कर वृहद स्वच्छता अभियान चलाया जा सकता है। नगरनिगम छेत्र के ही ज्वालापुर में सफाई की स्तिथि पटरी से उतरी पड़ी है वही नये वार्डों में उससे भी बुरा हाल है ऐसे में इन सफाईकर्मियों के माध्यम से नये वार्डों को सुकून दिया जा सकता है लेकिन कोई अधिकारी इस ओर ध्यान नही दे रहा है। सन्यासी अखाड़ो की खाली हो चुकी छावनियों में भी सफाई का ड्रामा मेला प्रशासन की जगहँसाई करा रहा है। इतनी अधिक भर्ती मेले के लिए उपयुक्त थी लेकिन जब मेले की पूर्णता हुई नही, जिन छेत्रों में श्रद्धालु पहुँचे ही नही वहां भी अब तक सफाईकर्मियों की तैनाती हो रखी है जो 3० अप्रैल तक का अपना समय पूरा करने के लिए अपनी झाड़ूओं से हॉकी ही खेलते नजर आ रहें हैं। नगरनिगम का बाकी छेत्र की जनता अपने सफाई नायकों व पार्षदों को सफाई के लिए तलाशते नजर आतें है जिनकी कोई सुनवाई नही हो रही है जबकि कोरोना से पूरा विश्व कराहर रहा है।

LEAVE A REPLY