नशे पर कप्तान का प्रहार

0
114

अल्मोडा(संवाददाता। जनपद के पुलिस कप्तान ने नशे का नेटवर्क तोडने के लिए लम्बे अर्से से ऑपरेशन चला रखा है और युवा पीढी को किसी भी कीमत पर नशे के मकडजाल से बाहर निकालने का उन्होंने संकल्प ले रखा है और इसी कडी में एक और शातिर नशा तस्कर को बडी मात्रा में स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है और उसके गैंग के गुर्गों का पता लगाने के लिए एसओजी को टास्क सौंपा गया है। नशा तस्करों पर जिस तरह से जनपद के पुलिस कप्तान ने बडा प्रहार कर रखा है उससे जनपदवासियों के मन में एक आशा की किरण जागी है कि उनका जनपद अब नशामुक्त हो जायेगा।
पंकज भट्ट पुलिस कप्तान अल्मोड़ा द्वारा जनपद के युवाओं एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को नशे के मकडज़ाल से बचाने हेतु नशे के तस्करों पर सर्तक दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु जनपद के सभी थाना प्रभारियों एवं एसओजी टीम को सख्त निर्देश दिये गये है। जिसके अनुपालन में लगातार नशे के सौदागरों को गिरफ्तार भी किये जा रहे हैं। इसी मिशन में एसओजी अल्मोड़ा की टीम द्वारा होटल मैनेजमेंट गेट से बेस तिराहे की ओर मुख्य मार्ग पर एक युवक संदिग्ध प्रतीत होने पर पूछताछ एवं चौकिंग किये जाने पर मुकेश बिष्ट उम्र-24 वर्ष को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया जिसकी कीमत एक लाख रूपये से अधिक की बताई जा रही है। नीरज भाकुनी एसओजी ने बताया कि मुकेश बिष्ट से पूछताछ पर मालूम हुआ कि यह हरिद्वार से स्मैक कम दामों में लाकर अल्मोड़ा के युवाओं को अधिक दामों में बेचने की फिराक में था, पकड़ा गया। पुलिस कप्तान ने बताया कि पूछताछ में अन्य कई तथ्य सामने आये हैं, अल्मोड़ा में जो भी स्मैक लेते हैं, सप्लाई करते हैं जानकारी जुटाई जा रही है, कुछ प्रकाश में भी आये हैं और उनकी धर-पकड के लिए जल्द ही अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने साफ कहा कि जनपद में नशा तस्करी करने वालों को किसी भी कीमत पर बकशा नहीं जायेगा।

LEAVE A REPLY