धामावाला व आसपास के क्षेत्र में लोग जमकर उडा रहे कोविड 19 की धज्जियां
उत्तराखण्ड की अस्थाई राजधानी में आये दिन कोरोना का बडा बम विस्फोट देखने को मिल रहा है और जिस तरह से मौत का आंकडा बढता जा रहा है उसने हर दूसरे इंसान के मन में एक बडा डर पैदा कर दिया है। कोरोना की चैन तोडने के लिए सरकार ने दो बजे समूचा बाजार बंद करने व रात सात बजे से कफ्र्यू लगाने के आदेश दे रखे हैं लेकिन शहर के कुछ बाजारों में जिस तरह से लोगों ने सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उडा रखी है उससे साफ नजर आ रहा है कि वह कोरोना को लेकर कितने गम्भीर हैं। हैरानी वाली बता है कि कोरोना के बढते कोप को देखते हुए सरकारी सिस्टम को ऐसी भीड़ व जाम क्यों नजर नहीं आ रहा है यह हैरान करने वाली बात है और शहर के बाजारों के कुछ दृश्य यह बताने के लिए काफी हैं कि सरकारी सिस्टम किस तरह से सो रखा है?
देहरादून(संवाददाता)। धामावाला आसपास के क्षेत्र में जहां एक ओर सरकार कोरोना से बचाव के लिए तरह तरह के नियम अपनाने में लगी हुई है और वहीं दूसरी ओर जनता ही स्वयं निमयों को तोड़ रही है और दूसरी ओर सरकारी सिस्टम पूर्ण रूप से सो गया है और सरकारी सिस्टमों की जमकर उड़ रही धज्जियां।
धामवाला क्षेत्र में कुछ इसी प्रकार का नजारा दिखाई दिखाई और दोपहर दुकानें बंद होने से पूर्व की स्थिति कुछ ओर थी और दुकानों के बंद होने के बाद स्थिति कुछ और हो जाती है। लगातार लोग कोविड 19 के नियमों की धज्ज्यिां उडाते हुए दिखाई दे रहे है और यहां पर प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को किसी के स्वास्थ्य की कोई चिंता नहीं हीं है।
लगातार जनजागरूकता फैलायें जाने के बाद भी लोग नियमों का पालन करने से कतराते हुए आ रहे है और स्वयं ही नियमों का लगातार उल्लंघन करते हुए आ रहे है और ऐसे में लाजमी हे कि कोई न कोई व्यक्ति कोविड की चपेट में न आ जाये और इसका उन्हें विशेष रूप से ध्यान रखने की आवश्यता है। अन्यथा पुलिस प्रशासन को इसके लिए सख्त कानून उठाकर उल्लंघन करने वालों केा सबक सिखाना होगा।