…तो क्या सचिवालय भी हो जायेगा बंद?
प्रमुख संवाददाता
देहरादून। उत्तराखण्ड में कोरोना का कहर जिस तेजी के साथ बढता जा रहा है उसका असर सचिवालय पर भी देखने को मिल रहा है और वहां जिस तरह से काम करने वाले 3०-35 अधिकारी व कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ गये हैं उसने सचिवालय प्रशासन की नींद उडा कर रख दी है अब गृह विभाग में तैनात एक होमगार्ड के कोरोना पॉजिटीव आने व कुछ कर्मचारियों के बीमार होने से सचिवालय संघ घबरा गया है और उसने कल एक आपात बैठक बुलाई है जिसमें इस बात पर मंथन व चिंतन होगा कि क्या सचिवालय को कुछ समय के लिए बंद कर दिया जाये क्योंकि जिस तरह से सचिवालय में मरीजों की संख्या बढ रही है उसने वहां तैनात अधिकारी व कर्मचारियों के मन में एक डर पैदा कर दिया है।
आज गृह विभाग अनुभाग-5 में तैनात पंकज जोशी ने अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन को पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि वहां कार्यरत होमगार्ड राजेश कुमार कोरोना पॉजिटीव पाया गया है इसके अतिरिक्त अनुभाग के अन्य कार्मिकों को बुखार से पीढित होने की समस्या सामने आई है इसलिए ऐसे समय में गृह अनुभाग-5 को सेनेटाइजेशन सहित अनुभाग बंद किये जाने अथवा न किये जाने के सम्बन्ध में निर्णय किया जाये। वहीं सचिवालय सघं ने कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए कुछ समय के लिए सचिवालय को बंद किये जाने को लेकर बीते रोज एक आपातकालीन बैठक बुलाई है उसमें साफ हो जायेगा कि सचिवालय में तेजी के साथ अधिकारी व कर्मचारियों में फैल रहे कोरोना मामलों को देखते हुए क्या सचिवालय को पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाये?