प्रधानपति पर मुकदमा दर्ज करने के दिये निर्देश
संवाददाता
देहरादून। विकासनगर के जीवनगढ़ क्षेत्र के प्रधान पति भाजपा नेता के विरुद्ध ब्राह्मण महासंघ का विरोध ज्ञापन प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार केा सौंपा गया और इस पर कार्यवाहीं करने की मांग की गई और डीजीपी ने इस मामले पर प्रधानपति पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिये गये है।
यहां महासंघ के संरक्षक लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने डीजीपी अशोक कुमार से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि जिला देहरादून के विकास नगर क्षेत्र में स्थित ग्राम जीवनगढ़ की वर्तमान प्रधान सारा सोहेल के पति सोहेल पाशा ने बीते दिनों देश के आपसी सोहार्दय, भाईचारे और सामाजिक ताने बाने को दूषित कर देश की अखडऩता व एकता को समाप्त करने का एक षड्यंत्र रचते हुए मुस्लिम समाज के लोगो को दिशा भ्रमित कर धार्मिक भावनाएं भड़काते हुए ब्राह्मण समाज पर अमर्यादित टिप्पणियां की हे।
उसका कहना है उसने जीवनगढ़ को पंडित मुक्त कर दिया है और पीठ बाजार में बोर्ड लगवा कर नमाज पढ़वायेगा उपरोक्त घटना की वीडियो क्लिप पछवादून खबरों के नाम से प्रसारित समाचार चौ्रनल ने प्रसारित की जो यू ट्यूब पर आई डी पर उपलब्ध है।
उनका कहना है कि उपरोक्त घटना कश्मीर में ब्राह्मण समाज के लोगों की हत्या, माँ बहनों से दुष्कर्म कर कश्मीर से ब्राह्मणों को निकाले जाने की पुनरवृति प्रतीत होती है। सम्भवता देवभूमि उत्तराखंड में भी ब्राह्मण समाज के प्रति उसी तरह के षड्यंत्र सोहेल पाशा जैसे लोगों द्वारा रचे जा रहे है जो समाज के लिए खतरा है।
उनका कहना है कि उपरोक्त घटना के संबंध में गौड ब्राह्मण स्वाभिमान संगठन द्वारा भी बीते दिनों थाना कोतवाली विकास नगर में एक प्रार्थना पत्र दे कार्यवाही करने का आग्रह किया गया है। ब्राह्मण समाज महासंघ उत्तराखंड: ने सोहेल पाशा द्वारा रची जा रही साजिश का घोर विरोध करते हुए कहा की सोहेल पाशा जैसी विकृत मानसिकता के लोग सभ्य समाज के लिए खतरा है।
इस अवसर पर ब्राह्मण समाज महासंघ उत्तराखंड: का एक प्रतिनिधि मण्डल महासंघ के संरक्षक लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में महासंघ के उपमुख्य संयोजक एस पी पाठक, महासचिव अरुण कुमार शर्मा, प्रवक्ता व प्रचार सचिव वी डी शर्मा के साथ प्रदेश के पुलिस महानिर्देशक अशोक कुमार से मिला। महासंघ ने सामाजिक सद्भावना,देश की अखंडता व एकता को खंडित कर ब्राह्मण समाज के विरुद्ध षड्यंत्र रचने पर संबंधित व्यक्ति सोहेल पाशा पर अविलंब देशद्रोह , की कठोर कार्यवाही करते हुए ब्राह्मण समाज व देश की अखंडता व एकता की रक्षा करने की पुलिस महानिर्देशक से आग्रह किया तथा कठोर व उचित कार्यवाही हेतु डाक द्वारा देश के प्रधानमंत्री व उत्तराखंड: के मुख्यमंत्री को भी विरोध ज्ञापन प्रेषित किया। उनका कहना है कि ब्राह्मण समाज ने सदैव समाज की रक्षा कर एक सभ्य समाज के निर्माण का कार्य किया है यदि इस प्रकरण में कठोर उचित कार्यवाही नही होगी तो प्रदेश के समस्त ब्राह्मण व सामाजिक संगठनों को साथ लेकर समाज की रक्षा के लिए आंदोलन किया कर देवभूमि उत्तराखंड के वातावरण को दूषित करने वाले इस तरह की कुंठित सोच के लोगो पर अंकुश लगाया जाएगा। अन्यथा इसके लिए आंदोलन किया जायेगा। इस अवसर पर प्रवक्ता व प्रचार सचिव वी डी शर्मा ने बताया कि डीजीपी अशोक ्रकुमार ने प्रधानपति पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिये है।