भाजपा नेताओं को मिला जादुई चिराग!

0
151

प्रधानमंत्री जी उत्तराखण्ड के चंद भाजपा नेताओं ने बना ली ‘अकूत सम्पत्ति’
भ्रष्टाचार से कमाये खजाने पर कौन चलायेगा चाबुक
प्रमुख संवाददाता
देहरादून। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार पर बडा प्रहार करने के लिए शुरूआती दौर से ही एक्शन प्लान तैयार किया हुआ है और समूचे भारत में हमेशा अकूत दौलत कमाने वाले राजनेता व अफसरों की सम्पत्तियों पर ईडी की कार्यवाही देखने को मिलती आ रही है लेकिन उत्तराखण्ड में पिछले चार साल के भीतर भाजपा के चंद राजनेताओं को न जाने कौन सा ऐसा जादुई चिराग मिल गया जिसके चलते उन्होंने पर्दे के पीछे रहकर भ्रष्टाचार का खुलकर खेल खेलते हुए दौलत से अपना खजाना भर लिया? अब देखने वाली बात होगी कि जिस उत्तराखण्ड पर नजर रखने के लिए खुद प्रधानमंत्री ने राज्य की जनता के सामने 2017 के चुनाव से पूर्व वायदा किया था उस वायदे को पूरा करने के लिए क्या वह उत्तराखण्ड के उन चंद भाजपा नेताओं की अकूत सम्पत्तियों को कमाने का चक्र भेदने के लिए अपनी टीमों को मैदान में उतारेंगे? बहस यह भी छिड रही है कि आखिरकार चंद भाजपा नेताओं जिनके पास कुछ वर्ष पूर्व सीमित दौलत थी आज कैसे वह अकूत दौलत के मालिक बन बैठे हैं? उल्लेखनीय है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि भारत भ्रष्टाचार मुक्त बने और जिसने भी भ्रष्टाचार व घोटालों को अंजाम देकर दौलत कमाई है उनकी दौलत पर बडा प्रहार कर उसे देश में समायोजित किया जाये। चर्चाओं का बाजार गर्म है कि उत्तराखण्ड में चार साल पूर्व जब भाजपा की प्रचंड बहुमत वाली सरकार सत्ता में आई तो ऐसी उम्मीद थी कि राज्य के अन्दर भ्रष्टाचार व घोटालों पर बडी नकेल लगेगी लेकिन पिछले चार सालों में राज्य के अन्दर ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला। चर्चाएं यहां तक हैं कि भाजपा के चंद राजनेताओं व कुछ अफसरों के हाथ ऐसा कोई जादुई चिराग लग गया जिसके सहारे उन्होंने अपने खजाने को रात-दिन भरना शुरू कर दिया। हैरानी वाली बात तो यह है कि भाजपा के चुनिंदा नेता तो ऐसे निकले जिन्होंने इन चार सालों के अन्दर इतनी दौलत जमा कर ली जिसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल हो रखा है? अब देखने वाली बात है कि क्या उत्तराखण्ड में ऐसे चंद अफसरों व भाजपा नेताओं की अकूत व बेनामी सम्पत्तियो को खंगालने के लिए ईडी अपना मिशन कब चलायेगी जिससे कि राज्य के अन्दर संदेश जा सके कि सरकारी एजेंसियां किसी राजनीतिक दल के लिए काम नहीं करती बल्कि वह भ्रष्टाचार से कमाई गई सम्पत्तियों को जोडने वाले हर उस शख्स पर शिंकजा करसती हैं जो प्रधानमंत्री के भ्रष्टाचारमुक्त भारत के सपने पर ग्रहण लगा रहे हैं?

LEAVE A REPLY