चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी। अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट अंतर्गत कई स्थानों पर आग भडकी है। जंगलों की आग काश्तकारों के बगीचों तक पहुंच गई है। गोल गांव के पास आग भडकी है जिससे सचिन प्रसाद, भगवती प्रसाद का बगीचा जलकर राख हो गई।
उन्होंने उपजिलाधिकारी बड़कोट को पत्र लिखकर अवगत करवाया है कि रविवार से बगीचे में आग लगी भी है जिसमें 8०० पौधे सेब के नष्ट हो गए। तथा 5०० पौधे मौसमी इसके अलावा सैकड़ों पर अनार अखरोट आदि फलदार वृक्ष जलकर राख हो गए हैं। इधर उपजिलाधिकारी बड़कोट ने क्षेत्रीय पटवारी को जांच के लिए मौके पर भेज दिया। घटना रविवार की दोपहर बाद की है। जब यमुना प्रभाग के गोल गांव क्षेत्र अंतर्गत जंगलों की आग बगीची की तरफ पहुंच गई ।
सूचना पर फायर सर्विस पर मौके पर पहुंचा ,लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका जिससे कि पूरी रात भर बगीचे में धुआं धुआं उठा रहा और पूरे बगीचे में के सारे फलदार वृक्ष जलकर राख हो गए।