जस्सोवाला स्तिथ हॉटमिक्स प्लांट पर कार्यवाही कब

0
161

आसन नदी ओर वायुमंडल में जहर घोल रहा है
जस्सोवाला स्थित हॉटमिक्स प्लांट
मनोज सैनी
विकासनगर। ‘क्राईम स्टोरी’ अखबार की आसन नदी ओर पर्यावरण को बचाने की मुहिम लगातार जारी है ‘क्राईम स्टोरी’ अखबार द्वारा सेलाकुई स्तिथ मैसर्स अग्रवाल ब्रदर्स व लांघा रोड स्थित आर के हांडा के हॉटमिक्स प्लांट द्बारा वायुमंडल व आसन नदी को प्रदूषित करने की खबर को प्रमुखता से दिखाया था इन प्लांटों की वजह से क्षेत्रवासियों का जीना मुहाल हो गया था ओर पर्यावरण प्रदूषित हो रहा था जिस पर शासन प्रशासन की नींद खुली ओर खबर का संज्ञान लेकर दोनों प्लांटों का निरीक्षण किया प्लांटों में भारी खामियां व वैध दस्तावेज नहीं पाऐ गए थे जिसपर कार्यवाही करते हुए शासन प्रशासन ने क्राइम स्टोरी अखबार की खबर पर मुहर लगाई व खघ्बर में सत्यता पाई गयी वा दोनों प्लांट को सीज किया ‘क्राईम स्टोरी’ अखबार आसन नदी व पर्यावरण बचाओं मुहिम के तहत आज फिर एक ऐसी हीं मौत की फैक्ट्री का खुलासा कर रहा है जिससे आसन नदी व पर्यावरण को भारी नुकसान पहंुचाया जा रहा है साथ ही लोगों की सेहत से भी खिलवाड़ किया जा रहा है जस्सोवाला गांव में आसन नदी किनारे अवैध रुप से मानको को ताक पर रखकर हॉटमिक्स प्लांट संचालित किया जा रहा है जिसके जहरीले काले धूंए की वजह से जस्सोवाला खुशहालपुर गांव के ग्रामीणों का जीना मुहाल हो चुका है काला जहरीला धूंआ वायुमंडल को तो प्रदूषित कर ही रहा है साथ ही आमजन की जान का दुश्मन भी बना हुआ है ग्रामीणों का कहना है कि जहरीले धूंए की वजह से क्षेत्र में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है प्लांट के आसपास की फसलो पर इसका बहुत बड़ा प्रभाव पड़ रहा है पेड़ पौधे सूखने लगे हैं साथ ही प्लांट का दूषित कचरा खुले में हीं डाला जा रहा हैं जिससे उनके मवेशियों के जीवन पर खतरा मंडरा रहा है प्लांट से निकलने वाली सलज को गांव के रास्तो में डाला जा रहा है व प्लांट का दूषित पानी भी गांव जाने वाले रास्तो पर बहाया जा रहा है ग्रामीणों द्वारा कई बार इस प्लांट का विरोध भी किया गया लेकिन प्लांट संचालक की दबंगई के सामने ग्रामीण बेबस है बताया यह भी जा रहा है कि प्लांट संचालक बहुत प्रभावशाली व्यक्ति है जिसकी सरकार व शासन प्रशासन में अच्छी पैठ है जिसके चलते कोई भी विभाग इस प्लांट पर कार्यवाही करने से कतरा रहा है हालाकि ‘क्राईम स्टोरी’ अखबार ने इस प्लांट से हो रहें दुष्प्रभाव की खबर पहले भी प्रकाशित की थी और पर्यावरण प्रदूषण विभाग को अवगत भी कराया था बावजूद इसके पर्यावरण प्रदूषण विभाग मूकदर्शक बना हुआ है हाल हीं में जब सेलाकुई ओर लांघा रोड स्तिथ हॉटमिक्स प्लांटों पर प्रशासन कार्यवाही कर रहा था तो जस्सोवाला ओर खुशहालपुर गांव के ग्रामीणों ने जस्सोवाला स्तिथ हॉटमिक्स प्लांट पर कार्यवाही करने का अनुरोध भी किया था लेकिन प्रशासनिक टीम द्वारा इस प्लांट पर कार्यवाही नहीं की गई इससे प्लांट संचालक की ऊंची पहुंच का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है ऐसा नहीं है कि शासन प्रशासन को इस प्लांट से हो रहें दुष्प्रभाव की जानकारी नहीं है लेकिन प्लांट संचालक की ऊंची पहुंच के सामने शासन प्रशासन बौना साबित हो रहा है ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही यह प्लांट यहा से नहीं हटाया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा साथ ही उपजिलाधिकारी जिलाधिकारी सहित सरकार के नुमाइन्दो का भी घेराव किया जायेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में ऐसे प्लांट बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किये जाएंगे जिससे ग्रामीणों व उनके मासूम बच्चों के जीवन पर दुष्प्रभाव पड़े।

LEAVE A REPLY