तो क्या सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग से भी हटेंगे समितियों में चिपके कुछ गैर सरकारी चेहरे!

0
520

देहरादून। अब जबकि मुख्य सचिव के पत्र से साफ जाहिर हो चुका है कि पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यकाल में बनाये गए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, निगमों व आयोगों में गैर सरकारी पदों पर कार्यरत समितियां इत्यादि से सभी को पदच्युत किया जाएगा, तब क्या नवनियुक्त महानिदेशक सूचना अपने अधिकारों का प्रयोग कर सूचना विभाग में बनाई गई समितियों में तैनात गैर सरकारी लोगों को भी पद मुक्त करेंगे क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री के काल में पूर्व महानिदेशक सूचना मेहरबान सिंह बिष्ट ने ऐसी समितियों का गठन किया था। जिन पर विज्ञापन बंटवारे में धांधली के कई आरोप लगे हैं। और तो और विज्ञापन धांधली में गड़बड़ रोकने के लिए बनाई गई समिति के अध्यक्ष पर ही खुद नियम विरुद्ध 1० लाख तक के विज्ञापन लेने के आरोप आम पत्रकार लगा रहे हैं जिन्हें सोशल मीडिया के न्यूज पोर्टल इंपेनलमेंट में शामिल करने के बाद भी विज्ञापनों से वंचित रखा गया है। प्रश्न यह उठता है कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जिस साफ छवि के लिए जाने जाते हैं, क्या वह अपने सूचना विभाग में पनपे ऐसे भ्रष्ट तंत्र को भी उखाड़ फेंकेंगे।

LEAVE A REPLY