द्ब5द्गह्न[द्म द्यड्डशद्मठ्ठठ्ठद्मह्म्द्म
हरिद्वार। महाकुम्भ 2०21 में हजारों संत-साधुओं के बीच भी सबसे आकर्षण का केंद्र 13 अखाड़ो से अलग स्वयम्भू किन्नर अखाड़े की स्वयम्भू आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी बनी हुई है। अपने शानदार श्रृंगार, बेबाक शब्दकोश व सेल्फी शॉट को लेकर महाकुम्भ के सभी बाबाओं को पीछे छोडऩे वाली लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी का जीवन साधारण किन्नर से आज एक ब्रेंड बन गया है। शानदार अंग्रेजी व संस्कृत के साथ साथ देश की कई भाषाओं का ज्ञान रखने वाली लक्ष्मी की जिंदगी सभी आम किन्नरों जैसी रही। जिसने समाज के कई पाप झेले और वो सब देखा जो सभ्य समाज से बहिष्कृत किन्नर समाज देखता है। लक्ष्मी की कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम भी नही है। इसी समाज की किसी मां के गर्भ से ही जन्म लेने वाले किन्नरों को बचपन मे त्याग के कारण बचपन मे ही बड़ा बना दिया जाता है। जुल्मों सितम को झेल चुकी किन्नर लक्ष्मी ने अपनी शिक्षा का लाभ लिया और ऐसा माहौल खड़ा किया कि आज किन्नरों की मुखिया के साथ साथ लक्ष्मी एक बड़ा ब्रैंड बन गयी है। सिल्वर स्क्रीन पर भी बड़ा जलवा है तो आम जनता भी भगवान भोलेनाथ का अद्र्धनारीश्वर का रूप मान शीश नवाते हैं। अपने जीवन पर कई किताबें लिखने वाली लक्ष्मी की प्रसिद्धि से सोशल मीडिया भरा पड़ा है।
उसी सोशल मीडिया पर लक्ष्मी की पुरानी तस्वीरों को फिर वायरल किया जा रहा है। उस पर भी लक्ष्मी का कहना है उन्हें फर्क नही पड़ता न मैं वे फोटों हटाऊंगी। ये ही मेरा खुला जीवन है जो जैसे चाहे आंकलन करने मेरे पास प्रशंषकों की कोई कमी नही है। दरसल ब्रैंड ही बिकता है इस बात को उसके प्लानर जान गए और उन्होंने पूरी प्लानिंग के साथ लक्ष्मी को इस प्रकार प्रजेंट किया कि आज बॉलीवुड हो या मीडिया या संत जगत हर जगह अपनी जबर्दत छवि बना चुकी है। 13 आखड़ों ने लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के अखाड़े को भले ही मान्यता न दी हो लेकिन सन्यासियों के सबसे बड़े अखाड़े ने अपने साथ स्नान की मान्यता दे संत समाज में किन्नर समाज की एंट्री करा दी है। अखाड़ा परिषद में बवाल भी हुआ लेकिन माहौल संभाला भी गया। आज महाकुंभ में नागाओं के छावनियों से ज्यादा भीड़ का जमघट किन्नर अखाड़े की छवि पर लगा है उसमें भी लक्ष्मी के साथ सेल्फी लेने के लिये है। लक्ष्मी की ब्रांड प्लानिंग इतनी सफल हुई कि देश के सबसे बड़े कथा वाचक मोरारी बापू की कथा के उदघाटन दीप प्रज्वलन में देश के सबसे बड़े ब्रांड संतो के साथ मंच साझा कर अपने ब्रांड के क्वालिटी के परिचय आलोचकों को करा दिया।