=विधायक निधि का 52: की धनराशि शिक्षा पर खर्च =सँवारे रहे है जीर्ण-शीर्ण विद्यालयों को
द्यड्डशद्मठ्ठठ्ठद्मह्म्द्म
द्घङ्कद्दद्भद्ध्र विकासखंड जखोली के अंतर्गत दूरस्थ क्षेत्र पूर्वी ऋबांगर के बक्रसीर में प्राथमिक विद्यालय का भवन क्षतिग्रस्त हो गया था,जिससे पठन पाठन की बडी समस्या आन पडी थी। जहाँ बच्चों को पठन पाठन क्षतिग्रस्त भवन में करना पड़ रहा था, जो की सुरक्षा की दृष्टि से बहुत ही चिंताजनक था। क्षेत्र की जनता ने भ्रमण के दौरान बताया कि विद्यालय जीर्ण-शीर्ण हो चुका है तथा कभी भी अप्रिय घटना घटी सकती है। विद्यालय का नया भवन बनकर तैयार हो गया है, जिसमें क्षेत्रीय जनता मे खुशी व्याप्त है तथा विधायक को धन्यवाद प्रेषित किया ह। जहाँ इस सत्र से कक्षाओं का संचालन हो शुरू हो जायेगा।
वही विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिह चौधरी ने बताया है कि वे शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास पिछले चार सालों से जारी है। मेरे द्वारा चार सालों में विधायक निधि का 52त्न हिस्सा शिक्षा पर खर्च किया गया। जिसमें सभी विद्यालयों में समंतदपदह, इन्वर्टर, भवन निर्माण, भवन मरम्मतीकरण, प्राथर्ना स्थल निर्माण, मैदान निर्माण, शौचालय निर्माण, फर्नीचर, विज्ञान उपकरण, कंप्यूटर आदि विद्यालयों को उपलब्ध कराया गया। इसके साथ साथ जिला योजना एवं राज्य सरकार,सर्वशिक्षा अभियान के तहत भी विद्यालयों में विभिन्न निर्माण कार्य कराए गए। शिक्षा व्यवस्था और बेहतर बनाने का प्रयास जारी है। हमारे बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले सभी स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो इसके लिए निरंतर प्रयास जारी रहेगा।