प्रमुख संवाददाता
विकासनगर। सहसपुर विधानसभा के सेलाकुई में आसन नदी किनारे मानको को ताक पर रखकर लगाये गए हॉटमिक्स प्लांट पर पर्यावरण प्रदूषण विभाग सख्त हो गया है पर्यावरण प्रदूषण विभाग की टीम ने हॉटमिक्स प्लांट का निरीक्षण किया है जिसमे भारी खामियां पाई गई है पर्यावरण प्रदूषण विभाग की जांच टीम ने पाया कि हॉटमिक्स प्लांट का दूषित पानी आसन नदी को प्रदूषित कर रहा है जिससे आसन नदी के अस्तित्व पर खतरा है साथ ही हॉटमिक्स प्लांट की चिमनी से निकलने वाला काला जहरीला धूंआ वायुमंडल को भी दूषित कर रहा है जिससे क्षेत्र में कई तरह की गंभीर बीमारियां फैलने की संभावनाये उत्पन्न हो रही है साथ ही हॉटमिक्स प्लांट को मानको को ताक पर रखकर चलाया जा रहा है प्लांट में एस.टी.पी व एच.टी.पी का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है पर्यावरण प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी अमित पोखरियाल ने बताया कि प्लांट को सीज करने व जुर्माना वसूलने के लिऐ फाईल पर्यावरण मुख्यालय को भेज दी गई है जिस पर पर्यावरण मुख्यालय के माध्यम से कार्यवाही अमल में लाई जायेगी साथ ही बताया कि जस्सोवाला व छरबा गांव में संचालित किये जा रहें हॉटमिक्स प्लांटों का जल्द ही निरीक्षण कर कार्यवाही की जायेगी क्राइम स्टोरी अखबार लगातार आसन नदी को बचाने की मुहिम छेड़े हुए है ओर यह मुहिम लगातार जारी रहेगी।