दो दिवसीय दौरे पर राज्य सरकार की भी टोह ले गए संघ प्रमुख

0
118

हरिद्वार। आरएसएस प्रमुख अपने दो दिवसीय हरिद्वार दौरे पर राज्य सरकार के नये मुखिया की भी टोह ले गए। अपने दो दिवसीय दौरे पर संघ प्रमुख ने विभिन्न कार्यक्रमों सहित कई प्रमुख सन्तों व संस्थाओं से भी मिले। हरिद्वार में कई ऐसे बड़े संत व शांतिकुंज व श्रीगंगा सभा जैसी बड़ी प्रमुख संस्थाएं हैं जहाँ से दिल्ली तक सन्देशों का आदान-प्रदान प्रभावी तरीकों से रहता है। पिछले दिनों उत्तराखण्ड में घटे राजनीतिक घटनाक्रम में भी हरिद्वार कुम्भ की नाकाफी व्यवस्थाओं से नाराज सन्तों की बड़ी भूमिका रही जिस कारण त्रिवेंद्र को कुर्सी खोनी पड़ी। संघ प्रमुख की इन चर्चाओं का पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पता लगा वो भी देर शाम संघ प्रमुख से मुलाकात करने पहुँचे थे। आज सुबह ही संघ प्रमुख ने सन्तों से मुलाकात की शुरुआत कर गंगा स्नान को हरकीपैडी पैड़ी पहुंचे तो वहां भी गंगा सभा पदाधिकारियों से संघ कार्यों व राज्य सरकार की थाह भी ली। पूरे दौरे पर पूर्व मुख्यमंत्री के प्रति अभी भी नाराजगी बनी हुई है वही वर्तमान मुख्यमंत्री के फैसलों के सकारात्मक संदेश ही गया। लेकिन जिस प्रकार से संघ कार्यों की चर्चा से अलग संघ प्रमुख ने सरकार के कार्यों पर सन्तों व संस्थाओं से चर्चा की उससे साफ है अभी प्रदेश में बड़ी उथल पुथल होना निश्चित है। हरिद्वारकुम्भ अभी चल ही रहा है जिसमे संघ प्रमुख के अलावा मोदी व अमित शाह के साथ कई बड़े नेताओं का आना जाना लगा रहेगा उसके लिए भी वर्तमान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को अभी बहुत कुछ सकारात्मक कार्य करने के सन्देश हरिद्वार संत जगत तक पहुंचाने होंगे।

LEAVE A REPLY