गंगा में डूबकी लगाकर खिलखिला उठे संघ प्रमुख

0
169

हरिद्वार। आज आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने महाकुम्भ 2021 में अपने दो दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन सुबह सात बजे हरकीपैडी, ब्रह्मकुंड पहुँच कर गंगा में डुबकी लगाई। संघ प्रमुख ने पूरे उत्साह के साथ गंगा स्नान किया, सूयको अर्घ भी दिया। गंगा में डूबकी लगाकर संघ प्रमुख खिलखिला उठे और मां गंगा से देश की शांति के लिए उन्होंने प्रार्थना भी की। उनके साथ उत्तराखण्ड आरएसएस के कई प्रचारकों ने भी संघ प्रमुख के साथ डुबकी लगाई। उसके बाद हरकीपैडी कि प्रबन्धकारिणी संस्था श्री गंगा सभा द्वारा पूजन की व्यवस्था कराई गई। गंगा स्नान करने के बाद संघ प्रमुख पूर्ण विधि विधान से गणेश-लक्ष्मी के पूजन के बाद भगवती गंगे की पूजा की तथा गंगा मे दुग्धाभिषेक भी किया।
संघ प्रमुख जाती से वशिष्ठ गोत्र के महाराष्ट्रीयन ब्राह्मण है उन्होंने पूजन करा रहे आचार्य के मंत्रोच्चारण के स्वर से स्वर मिलाकर अपनी विद्वता का परिचय भी कराया। इस दौरान कड़ी सुरक्षा के चलते फोटो,वीडियों पर पूरी पाबन्दी भी रही। कड़ा सुरक्षा घेरा होने के चलते हरकीपैडी पर उत्साहित श्रद्धालुओं की फोटो खिंचवाने की मंशा भले ही पूरी नही हुई हो लेकिन जिसको भी पता लगा संघ प्रमुख मोहन भागवत हरकीपैडी पहुँचे है उसी ने जय श्री राम व भारत माता की जय के नारे लगाए। संघ प्रमुख ने भी श्रद्धालुओं का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। अत्यंत साधारण परिवेष में अपने आगमन का एहसास संघ प्रमुख ने कराया। श्रीगंगा सभा के कार्यालय की अतिथि पुस्तिका में अपना संदेश भी लिखा। उसके बाद बिन मीठे की कॉफी की चुस्कियां लेते हुए श्री गंगा सभा के अधिकारियों व पुरोहितों से गुफ्तगू भी की। श्री गंगा सभा महामंत्री ने जब बताया कि उनकी अतिथि पुस्तिका में 100 वर्षो से भी अधिक के अतिथियों के संदेश हैं लेकिन आपका व मोदी का संदेश इस पुस्तिका में नही दर्ज हो पाया।
संघ प्रमुख ने बताया में हरकीपैडी पैड़ी पर इससे पूर्व भी स्नान किया है लेकिन संघ प्रमुख के दायित्व के बाद पहली बार ये अवसर प्राप्त हुआ है। गंगा सबको नवजीवन देने वाली पुण्यसलिला है। इसका सानिध्य दिव्यता प्रदान करता है। संघ प्रमुख ने बिन मीठे की कॉफी की चुस्कियों के साथ श्रीगंगा सभा पदाधिकारियों व पुरोहितों से गुफ्तगू भी की और राज्य सरकार सहयोग व कुम्भ कार्यों की भी टोह ली। संघ प्रमुख को जब पुरोहितों ने बताया कि आरएसएस व हिन्दू महासभा के गठन ने पुरोहितों की क्या भूमिका रही यह जानकर वह बहुत उत्साहित हुये और पुनः हरकीपैडी पैड़ी आने का आशीर्वाद प्राप्त किया। संघ प्रमुख को सहज स्तिथि में अपने बीच पाकर पंडे पुरोहित भी उत्साहित दिखे और समाज मे हिंदुत्व संस्कृति के प्रचार पसार की आरएसएस के कार्यों की खूब प्रशंसा भी की। श्रीगंगा सभा के अतिथि कक्ष में पदाधिकारियों द्वारा रुद्राक्ष माला,पटका, शॉल व गंगाजली भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्रीगंगा सभा अध्यक्ष प्रदीप झा,महामंत्री,तन्मय वशिष्ठ, स्वागत मंत्री,डॉ सिद्धार्थ चक्रपाणी,उज्ज्वल पंडित,नितिन गौतम, विकास प्रधान, वीरेंद्र कौशिक,अनुराग शर्मा उपस्थित रहे। आरएसएस की ओर से प्रान्त प्रचारक युद्धवीर, क्षेत्रीय प्रचारक पद्म सिंह,जिला प्रचारक अमित,शारीरिक प्रमुख अमित शर्मा उपस्थिति रहे।

LEAVE A REPLY