भ्रष्टाचारी कर्नल विजिलेंस ने दबोचा

0
15

देहरादून(संवाददाता)। मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार के खिलाफ खुला युद्ध शुरू कर रखा है और वह अब भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को खूब तेज कर चुके है जिससे की एक के बाद एक भ्रष्टाचारी सलाखों के पीछे पहुंच रहे है, हैरानी वाली बात है कि मुख्यमंत्री के सख्त रूख के बावजूद भ्रष्टाचारियों के मन में कोई डर देखने को नहीं मिल रहा है। हालांकि मुख्यमंत्री का साफ कहना है कि एक-एक भ्रष्टाचारी को जेल भेजना उनका पहला मिशन है। अब कुमायूं की विजिलेंस ने बागेश्वर के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी (सेनि कर्नल) को पचास हजार की रिश्वत के साथ दबोचा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी जंग और तेज कर दी है और उनका कहना है कि भ्रष्टाचारी छोटा हो या बड़ा किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा। बताया जा रहा है कि एक शिकायतकर्ता ने विजिलेंस के टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराई की वह सेवानिवृत्त सैन्य कर्मी है तथा उपनल के माध्यम से सैनिक कल्याण विभाग में कार्य करता है। शिकायतकर्ता का कहना है कि ग्यारह महीनें का उनका अनुबंध होता है। अनुबंध की समय सीमा बढ़ाने के लिए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी बागेश्वर (सेनि कर्नल) सुबोध शुक्ला द्वारा पचास हजार रूपये रिश्वत की मांग की जा रही है और वह रिश्वत नहीं देना चाहता है और अधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही चाहता है। विजिलेंस विभाग ने गोपनीय जांच करने के बाद मामला सही पाये जाने पर ट्रैप टीम का गठन किया और आज जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सुबोध शुक्ला मूल निवासी ग्राम रामपुर बिरसिंघपुर, पाली बांधीगढ़ जिला उमरिया मध्य प्रदेश को पचास हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय बागेश्वर से स्वतंत्र गवाहों के समक्ष रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया जिससे पूछताछ की जा रही है। इस गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दो टूक संदेश दिया है कि कोई भी अगर राज्य के अंदर भ्रष्टाचार करेगा तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने साफ कहा है कि भ्रष्टाचारियों की कुंडली खंगालने का गोपनीय ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY