पुल निर्माण की धीमी गति व ठप्प पड़े कार्य से जनता परेशान

0
7

विकासनगर(संवाददाता)। हैरानी वाली बात है कि मुख्यमंत्री राज्य में चल रही विकास योजनाओं को जल्द से जल्द धरातल पर उतारने का संदेश दे रहे है तो वहीं निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द पूरा करने का वह आदेश अफसरशाही को देते आ रहे है। मेहूंवाला-अंबाडी मोटर मार्ग के पुल निर्माण की धीमी गति से ग्रामीणों में काफी आक्रोश पनप रहा है। अब जन संघर्ष मोर्चा ने ग्रामीणों के साथ खड़े होकर और मोटर मार्ग के मध्य बन रहे पुल निर्माण की धीमी गति और कई दिनों से ठप्प पड़े निर्माण कार्यों को लेकर हो रही परेशानियों पर अपनी कड़ी नाराजगी दिखाते हुए अल्टीमेटम दिया है कि मोर्चा किसी भी सूरत में ग्रामीणों का शोषण नहीं होने देगा और जल्द शासन में जाकर अपनी बात रखेगा।
यहां जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने मोर्चा टीम के साथ ग्रामीणों के बीच पहुंचकर मेहंूवाला- अंबाडी मोटर मार्ग के मध्य बन रहे पुल निर्माण की धीमी गति एवं विगत कई दिनों से ठप्प पड़े निर्माण कार्य की वजह से जनता को हो रही असुविधा व परेशानियां का जायजा लिया।
इस अवसर पर मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि कई महीनों से पुल निर्माण स्थल पर बड़ी- बड़ी खाई खोद दी गई हैं तथा ग्रामीणों के आवागमन के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई, जिससे बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा के लिए जाने वाले तीर्थ यात्रियों वाले वाहनों को भी बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, उनको बाईपास से गुजरने के बजाय मेन मार्केट से गुजरना पड़ रहा है जो चिंताजनक है। नेगी द्वारा प्रमुख अभियंता, लोक निर्माण विभाग, उत्तराखंड एवं अधिशासी अभियंता कर्णवाल से मौके पर दूरभाष से वार्ता की गई तथा पूरे प्रकरण से अवगत कराया। इस दौरान प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग शर्मा द्वारा तत्काल संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने की बात कही है।
इस अवसर पर नेगी ने कहा है कि मोर्चा किसी भी सूरत में ग्रामीणों का शोषण नहीं होने देगा। नेगी ने कहा कि अगर पुल निर्माण कार्य में तेजी नहीं आई तो मोर्चा इस मामले को शासन में रखेगा।
इस अवसर पर जायजा लेने वालों में मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, विजयराम शर्मा, हाजी असद, करमचंद चंदेल, प्रवीण शर्मा पिन्नी, शमशेर सिंह, चौ. मामराज, अनूप सिंह चौहान, सुमेर चौहान, रमेश कांडवाल, बलवीर सिंह, चतर सिंह, रमेश चौहान, धर्म सिंह, अंकित राठौर, संजय ठाकुर, जयपाल सिंह, जाबिर हसन, चौधरी राजू, जुल्फीकार, श्याम सिंह, रहमान, नारायण सिंह, जसवीर सिंह, इकलाख आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY