स्ट्रीट याइम पर कप्तान का पलटवार

0
10

देहरादून(संवाददाता)। जनपद के पुलिस कप्तान ने दून को अपराधमुक्त करने के लिए अपराधियों के खिलाफ बडा मोर्चा खोल रखा है और यही कारण है कि अपराध के शैतानों पर पुलिस कप्तान का खुलकर डंडा चल रहा है। राजधानी में लूटपाट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शैतानों को खोज निकालने के लिए पुलिस कप्तान ने मोर्चा संभाला और उसी के चलते पटेलनगर इलाके मे चोरी और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले कुख्यात अपराधियों को दबोचकर उनके कब्जे से मोबाइल फोन, चोरी के वाहन और नकदी बरामद की है। पुलिस कप्तान ने इन शैतानों का अपराधिक इतिहास खंगालने का हुकम दिया है।
पुलिस कप्तान अजय सिंह ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि पिछले कुछ समय से पटेलनगर इलाके मे कुछ शैतान बने अपराधी पर्स, मोबाइल की लूटपाट करने के साथ-साथ वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे जिसके बाद लूटपाट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ एक बडा ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस कप्तान ने बताया कि कोतवाली खुडबुडा निवासी अश्वनी, आशीष सक्सेना और पटेलनगर लोहिया नगर निवासी विकास चौहान को दबोचा गया जिनके कब्जे से मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल, एक स्कूटी एक्टिवा, एक बिना नम्बर की मोटरसाइकिल बरामद की। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल, स्कूटी को नेहरू कालोनी इलाके से चोरी किया गया था जबकि बिना नम्बर की मोटरसाइकिल रायवाला से चोरी की गई थी।
पुलिस कप्तान ने बताया कि शातिर अश्वनी द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा अपने साथी आशीष के साथ मिलकर कारगी चौक के पास एक राह चलती महिला से उन्होंने पर्स छीना था जिसमें उन्हें मोबाइल फोन और कुछ पैसे मिले थे। शातिरों ने बताया कि पर्स मे मिले पैसे उन्होंने नशा खरीदने के लिए खर्च कर दिये थे। कप्तान ने बताया कि इन अपराधियों द्वारा घटना मे चोरी की मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस कप्तान ने बताया कि यह गैंग चोरी किये गये वाहनों को अन्य राज्यों में जाकर बेचने की फिराक मे थे। पुलिस कप्तान ने बताया कि इन अपराधियों को पकडने के लिए पुलिस ने बडा जाल बिछाया था और वारदात वाले स्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के साथ ही संदिग्धों के बारे में भी पता किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि पकडे गये तीनो अपराधी नशे के आदी हैं और नशा खरीदने के लिए वह वारदातों को अंजाम देने के लिए आगे आते थे।

LEAVE A REPLY