आतंकवाद के आस्तीन में पल रहा है पाकिस्तान

0
17

देहरादून(नगर संवाददाता)। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि पूर्व सैनिकों की उपस्थिति हम सब को ऊर्जा दे रही है और देश की सैनिकों को और अधिक ऊर्जा मिल रही है और जो सीमाओं में डटकर आतंकवाद व अलगाववाद और पाकिस्तानी सेना को धूल चटाने का काम बहादुर जवां सैनिक कर रहे है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के आस्तीन में पाकिस्तान पल रहा है। यहां नवनिर्मित सामुदायिक भवन के लोकार्पण के अवसर पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज मदर डे भी है और मां का सबके जीवन जो स्थान होता है उसकी कोई भरपाई कोई नहीं कर सकता है और सबसे पहले शिक्षा माता देती है फिर पिता और उसके बाद गुरूजन शिक्षा देते है। उन्होंने कहा कि इस पूरे क्षेत्र में भव्य व शानदार सभागार कम है और दो हजार लोगों की कैपिसिटी वाला बना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आशीर्वाद से कार्य संस्कृति को बढ़ाने व बनाने का पहले दिन से प्रयास किया है और किसी भी योजना का शिलान्यास किया गया है और उसका लोकार्पण भी हम ही करें और ऐसा ही किया जा रहा है और देश की बहादुर सेना को अपनी और प्रदेशवासियों की ओर से अदम्य साहस, वीरता व रणनीति से पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया और पहलगाम की घटना के बाद पाकिस्तान के ठिकानों को भारतीय सेना ने ध्वस्त किया है।
भारतीय सेना नया इतिहास रच रही है और सेना पाकिस्तान में घुसकर पाक सैनिकों के मनोबल को तोडने का काम कर रही है और प्रधानमंत्री की स्पष्ट नीति और देश आगे बढना चाहिए और कोई वाद नहीं केवल राष्ट्रवाद। उन्होंने कहा कि देश की सेना को प्रधानमंत्री ने छूट दी है और पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी और चार दिन में पाकिस्तान में युद्ध विराम किया गया और युद्ध विराम के बाद भी पाकिस्तान की आदत है और उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को सम्मान का घी हजम नहीं हो रहा है और मानवता के लिए काम करते है और देश की संस्कृति छोटे बडे व तेरे मेरे का भेद नहीं है और पूरे संसार को अपना घर मानते है। उन्होंने कहा कि देवभूमि से आज हमारे हजारों हजार योद्धा देश की सुरक्षा में तैनात है और चार दिन में सेनाओं ने साहस दिखाया और पाकिस्तान के अनुरोध पर युद्ध विराम किया गया। उन्होंने कहा कि 72 घंटे में पाकिस्तान के नागरिकों ने यह सब देखा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दुनियां के नक्शे से गायब हो जायेगा और आतंकवाद के आस्तीन में पाकिस्तान पल रहा है और प्रधानमंत्री ने जीवन का संघर्ष, देश की जरूरतों को देखा है और सांप का मंतर व सांप का फन कुचलना भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आता है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने युद्ध विराम का उल्लंघन किया तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा और चार धाम यात्रा प्रदेश में चल रही है और धामों व देवी देवताओं से प्रार्थना करते है कि वीर सैनिकों के कदम आगे ही आगे बढ़ता जाये और लोकार्पण के अवसर पर सभी के चेहरों को देखकर बड़ी खुशी हो रहे है और एमडीडीए से बारह करोड़ रूपये की लागत से यह सामुदायिक भवन बनकर तैयार हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राज्य के समग्र विकास के लिए सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 23 हजार युवाओं को नियुक्तियां प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि सारी नियुक्ति पारदर्शी हुई है और कोई कोर्ट का मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में कोई परीक्षा संपन्न हुई तो पेपर लीक हो जाता था और रिजल्ट उनका नहीं आता था और लेकिन अब सख्त नकल कानून लागू होने के बाद युवक युवतियों के हितों के साथ कुठाराघात नहीं कर सकेगा और आने वाले समय में नियुक्ति की प्रक्रिया अनवरत जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि नीति आयोग के इंडैक्स में पूरे देश के अंदर पहले स्थान पर आया है। उन्होंने कहा कि यह राज्य की कार्यशैली व संस्कृति और एक साल में 4.4 प्रतिशत बेरोजगारी में कमी लाई गई है और समान नागरिक संहिता कानून को लागू किया गया और देवभूमि की डेमोग्राफी व सांस्कृतिक पहचान को बनाये रखने के लिए धर्मांतरण कानून लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि तीस इलेक्ट्रिक वाहन पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाये जा रहे है और रिस्पना व बिन्दाल में ऐलिवेटेड रोड बनाये जाने का काम शुरू किया जायेगा जो 26 किलोमीटर की होगी जिसमें आठ हजार करोड रूपये का खर्चा आयेगा। उन्होंने कहा कि यातायात में सुधार होगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से निवेदन किया कि सौंग बांध की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है और दून शहर को इससे पानी की कमी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अभी अनेक योजनाओं को केन्द्र से स्वीकृति प्रदान हो गई है और दून एयरपोर्ट का विस्तारीकरण किया गया है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनाया जायेगा। देहरादून को आधुनिक शहर बनाया जायेगा और द्रोण नगरी एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करेगी। इस अवसर पर अनेक जन प्रतिनिधि एवं स्थानीय जनता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY