कप्तान के सख्त तेवरों के चलते बारह घंटे में शातिर सलाखों के पीछे

0
7

ऋषिकेश(संवाददाता)। शादी समारोह में ऋषिकेश आई एक महिला व उसकी बेटी का बस स्टॉप पर बैग शातिर अंदाज मे उडा लिया जिसमें जेवरात और पैसे थे। इस चोरी की गूंज जब जनपद के पुलिस कप्तान के सामने गूंजी तो उन्होंने ऋषिकेश कोतवाल और एसओजी की टीम को संयुक्त रूप से शातिरों की तलाश में लगाया और साफ संदेश दिया कि चोर किसी भी कीमत पर बचने नहीं चाहिए और उन्हें गिरफ्तार कर महिलाओं के जेवर और पैसे बरामद किये जायें। कप्तान के सख्त तेवरों के चलते कोतवाल और देहात एसओजी ने चोरों की तलाश के लिए ऑपरेशन चलाया और मात्र बारह घंटे के भीतर जेवरात और पैसे उडाने वाले शातिर चोरों को पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि बीते रोज शिकायतकर्ता सिद्धेश्वरी उर्फ शिवानी रावत निवासी कम्यूनिटी हॉल वैशाली दिल्ली द्वारा शिकायत दी गई कि वह अपनी माता मधु रावत श्यामपुर ऋषिकेष से शादी समारोह के बाद अपने घर दिल्ली जाने के लिए बस स्टाप ऋषिकेश में गये थे कि इसी बीच अज्ञात व्यक्तियों ने उनका बैग चोरी कर लिया बैग में जेवरात और पैसे थे। पुलिस कप्तान ने बताया कि जेवरात और पैसे चोरी होने की खबर मिलते ही उन्होंने कोतवाल प्रदीप राणा और देहात एसओजी टीम को चोरों की तलाश में लगाया। उन्होंने बताया कि गठित टीम द्वारा बस अड्डा क्षेत्र में मुखबिर लगाये गये एवं तकनीकी सहायत व आसपास के सीसीटीवी कैमरो को देखा गया तो पुलिस टीम द्वारा नटराज चौक के पास जंगलात बैरियर से अनिल निवासी म० न० 329 ब्लाक न०-3, ग्राम कनोह, थाना अगरवा, जिला हिसार, हरियाणा हाल पता-वार्ड नंबर 14 बरवाला, थाना बरवाला, जिला हिसार, हरियाणा उम्र 31 वर्ष और उसके साथी दर्शन निवासी ग्राम हांसी, थाना हांसी, जिला हिसार, हरियाणा उम्र 42 वर्ष को चोरी के जेवरात और नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया। मात्र बारह घंटे के भीतर जेवरात और पैसे बरामद होने के बाद महिला व उसकी बेटी ने जनपद के पुलिस कप्तान अजय सिंह को शुक्रिया कहा।

LEAVE A REPLY