राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मुख्यमंत्री को बताये कर्मचारियों के लंबित प्रकरण

0
11

देहरादून(संवाददाता)। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरूण कुमार पाण्डेय ने बताया कि आज परिषद के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर परिषद की प्रान्तीय अधिवेशन में राज्य कर्मियों के विभिन्न लम्बित प्रकरणों पर लिए गए निर्णयों पर कार्रवाई के लिए अपनी अध्यक्षता में बैठक कर प्रकरणों के समाधान की मांग की गयी।
उन्होंने बताया कि परिषद द्वारा मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया कि परिषद के अधिवेशन में पूर्व में विधानसभा सत्र में व्यस्त होने के का मुख्यमंत्री के सम्मुख राज्य कर्मियों के लंबित प्रकरणों पर चर्चा नहीं हो पाई और इसलिए मांग की गई की मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक कर परिषद के समस्त लंबित प्रकरणों के समाधान के लिए सकारात्मक निर्णय किए जाएं ,जिससे प्रदेश के कार्मिकों में व्याप्त रोष को दूर किया जा सके।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस संबंध में शीघ्र ही बैठक हेतु आश्वस्त किया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से आबकारी कर्मचारियों के विभागीय ढांचे एवं नियमावली आदि की मांगों को लेकर भी ज्ञापन प्रस्तुत किया गया एवं तदनुसार कार्यवाही के लिए विभागीय उच्च अधिकारियों को निर्देशित करने का अनुरोध किया गया। उन्होंने बताया कि जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त आज परिषद द्वारा प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डाक्टर धन सिंह रावत से भी भेंट कर गोल्डन कार्ड के उपयोग में आ रही विसंगतियां को दूर करने की मांग की गई, जिस पर मंत्री ने अवगत कराया की गोल्डन कार्ड को लागू किए जाने को लेकर आ रही धन की कमी के दृष्टिगत प्रदेश सरकार द्वारा सौ करोड रुपए राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण को कर्मियों के चिकित्सा के लिए उपलब्ध कराने का प्रस्ताव मंत्रिमंडल की आगामी बैठक में प्रस्तुत किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मंत्री के द्वारा आश्वस्त किया गया की शीघ्र ही इस समस्या का भी समाधान कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY