राजनाथ सिंह ने मंचो पर खूब बोला था पुष्कर फलावर नहीं फायर भी हैं
प्रमुख संवाददाता
देहरादून। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दुरगामी सोच को विश्वभर के बडे-बडे राजनेता सैल्यूट करते हैं। उत्तराखण्ड में बार-बार मुख्यमंत्री बदलने को लेकर भाजपा को कटघरे मे खडा किया जाता रहा कि आखिर उत्तराखण्ड को कब ऐसा स्थाई मुख्यमंत्री मिलेगा जो स्वच्छता और पारदर्शिता के साथ उत्तराखण्ड को गुलजार करने के लिए आगे बढता चला जायेगा। प्रधानमंत्री ने खटीमा से युवा विधायक को स्थाई मुख्यमंत्री के रूप में देखा और उन्हें राज्य का मुख्यमंत्री बनाकर साफ संदेश दिया कि वह राज्य को आदर्श राज्य बनाने के लिए रात-दिन एक कर दें। प्रधानमंत्री के विजन को धरातल पर उतारने के लिए मुख्यमंत्री ने पहले दिन से ही उत्तराखण्ड के अन्दर विकास की एक बडी अलख जगाने का दौर शुरू किया और वह दौर आज तक उसी तेजी में दिखाई दे रहा है जैसा मुख्यमंत्री ने शपथ लेने के दौरान दिखाया था। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के बताये गुरूमंत्र पर मुख्यमंत्री विकास की ऐसी अलख जगाते चले गये जिसे देखकर उत्तराखण्ड ही नहीं बल्कि देशभर के लोग मुख्यमंत्री की दूरगामी सोच को खूब पसंद कर रहे हैं। मुख्यमंत्री पहले ऐसे राजनेता हैं जो दिल्ली जाते हैं तो केन्द्र सरकार से राज्य के विकास के लिए बडी-बडी योजनायें लेकर आते हैं और उनके इस विजन को देखकर राज्य की जनता तीन सालों से खूब गदगद नजर आ रही है और उसे यह आभास हो चुका है कि देश के प्रधानमंत्री की उम्मीदों पर शत-प्रतिशत खरा उतर रहे मुख्यमंत्री आज उन्हें एक स्थाई मुख्यमंत्री के रूप में मिल चुके हैं। गजब की बात तो यह है कि मुख्यमंत्री के विकास को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री उन्हें अपना खुला साथ देकर यह संदेश दे रहे हैं कि मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड को विकास के पथ पर तेजी के साथ ले जा रहे हैं और आज उत्तराखण्ड के अन्दर भ्रष्टाचार, घोटाले, अपराधी, माफियाओं व जिहाद करने वालों के खिलाफ जो एक्शन शुरू किया हुआ है उससे उत्तराखण्ड एक नया उत्तराखण्ड बनने की दिशा में तेजी के साथ आगे दौड़ रहा है। प्रधानमंत्री ने हमेशा मुख्यमंत्री की स्वच्छ और पारदर्शी शैली को देखकर उनकी पीठ थपथपाई है। मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री अपना अभेद आशीर्वाद देते आ रहे हैं और उन्होंने देशभर के अन्दर एक बडा संदेश दिया हुआ है कि मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी के शासनकाल में विकास का महायज्ञ चल रहा है।
…अभी कुछ समय पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि इक्कीसवीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड को नई उच्चाइयों पर ले जाएगा, और यह दशक उत्तराखंड का होगा। उनके द्वारा कहे गए शब्दों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चरितार्थ करते हुए दिखाई दे रहे हैं जबसे धामी ने सत्ता संभाली है।
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कहे गए शब्दों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चरितार्थ करते हुए दिखाई दे रहे हैं जबसे धामी ने सत्ता संभाली है। प्रदेश में सर्वांगीण विकास को गति देकर सरकार के कुशल प्रबंधन द्वारा आम जनमानस से जुड़कर लोगों की समस्याओं का समाधान कर उनके विश्वास को जीतने का काम किया है। सख्त नकल विरोधी कानून से राज्य के होनहार युवाओं का भविष्य सुरक्षित करना, भ्रष्टाचार मुक्त ऐप लॉन्च करना,सशक्त भू कानून,दंगा रोधी कानून, धर्मांतरण विरोधी कानून हो या देश में सबसे पहले इतिहास यूसीसी कानून बनाकर सभी धर्मों के लिए समान अधिकार और न्याय सुनिश्चित करना हो,महिला अधिकारों के प्रति संवेदनशीलता पुष्कर धामी की दूरदर्शिता को दर्शाता है।साथ ही प्रदेश में हजारों युवाओं को रोजगार,लाखों महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर उनके आरक्षण में वृद्धि और रोजगार के नए अवसर खुले उसके हेतु इन्वेस्टर मीट,राष्ट्रीय खेलों का सफलतम और भव्य आयोजन कर देश में उत्तराखंड की ख्याति को बढ़ाने का काम हो आपदा के समय लोगों को राहत पहुंचाने और कम से कम कैजुअल्टी हो उसके लिए स्वयं मुख्यमंत्री का मॉनिटरिंग कर कर्मियों का मनोबल बढ़ाना,जोशीमठ, सिल्क्यारा आदि इसके प्रत्यक्ष उदाहरण है। प्रदेश के कोनों को एयर कनेक्टिविटी से जोड़कर प्रदेश को अग्रिम पंक्ति में लाने का काम कर रहे हैं। बहुप्रतीक्षित सोंग व जमरानी बांध परियोजना जमीनी स्तर पर गतिमान है।धार्मिक,साहसिक पर्यटन में भी अब उत्तराखंड में लाखों लोग जुड़कर आनंद और रोजगार के नए आयाम गढ़ रहे हैं। धारचूला गूंजी में आदि कैलाश,घ् पर्वत से लेकर हिमाचल सीमा में महाशु देवता तक सभी धार्मिक स्थलों संग चारधाम यात्रा, टिहरी झील में वाटर स्पोर्ट्स,रिवर राफ्टिंग व शीतकालीन यात्रा का भी आनंद पर्यटक ले पा रहे हैं। राजस्व वृद्धि के साथ प्रदेश का बजट भी एक लाख करोड़ के पार हो गया है। कानून व्यवस्था के क्षेत्र में जहां अपराधियों से सख्ती से निपटा जा रहा है वहीं उत्तराखंड पुलिस का मनोबल भी बढ़ा है,अपराधी भ्रष्टाचारी जेल में है , जिससे आमजन का कानून पर विश्वास बढ़ा है इसीलिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि पुष्कर फूल नहीं फायर’है।