देहरादून(संवाददाता)। मुख्यमंत्री आज उत्तराखण्ड के अन्दर आम जनमानस से लेकर मेधावी छात्रों के भी दिल अजीज मुख्यमंत्री बन चुके हैं और आज इसकी बानगी उस समय देखने को मिली जब हरिद्वार के रानीपुर में स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज मे प्रतिभा सम्माान समारोह में हिस्सा लेने गये मुख्यमंत्री को मंच की ओर आगे बढ़ता देख पंडाल मे मौजूद काफी संख्या में मेधावी छात्रों ने उनकी तरफ अपने हाथ बढा दिये और एक मुस्कान के साथ उन्होंने कहा कि सीएम साहब बस एक बार आपको छू लें। मेधावी छात्रों का यह स्नेह देखकर मुख्यमंत्री गदगद हो गये और उन्होंने मेधावी छात्रों की ओर अपना हाथ बढाया तो उन्हें छू लेने के लिए मेधावी छात्रों में जो उत्साह देखने को मिला उसे देखकर हर कोई यह कहने से नहीं चूका कि उत्तराखण्ड को आज एक ऐसा मुख्यमंत्री मिला है जिसने समूचे उत्तराखण्डवासियों को अपना परिवार बना लिया है। आज मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हुये और उन्होंने जिस जज्बे के साथ स्कूल के छात्रों के लिए स्कूल मे स्मार्ट क्लास से सुसज्जित नव निर्मित भवन का लोकार्पण किया तो वहां शिक्षा ग्रहण करने वाले मेधावी छात्रों के चेहरे पर एक नई मुस्कान देखने को मिली। छात्रों द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी का भी मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया और कहा कि इससे छात्रों को विज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में आगे बढने का प्रोत्साहन मिलेगा। पंडाल में सबसे आगे मेधावी छात्र मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए खडे हुये थे और जैसे ही वह आगे बढे तो मेधावी छात्रों ने उन्हें एक बार छू लेने के लिए अपने हाथ उनकी ओर बढा दिये और कहा कि सीएम साहब बस एक बार आपको छू लें। मुख्यमंत्री उनके इस भाव को देखकर भावविभोर हो गये और उसके बाद उन्होंने अपना हाथ उनकी ओर आगे बढा दिया जिसके बाद मेधावी छात्रों ने उनसे हाथ मिलाया और उन्हें स्र्पश करके वह जिस मुस्कान को अपने चेहरे पर समेटे हुये थे उसे देखकर साफ लग रहा था कि आज मेधावी छात्रों ने अपने मुख्यमंत्री को स्र्पश करके अपनी एक इच्छा पूरी कर ली।