विकासनगर (मनोज सैनी)। मुख्यमंत्री ने जबसे सरकार का पदभार संभाला है तबसे उन्होंने हमेशा अवैध खनन के खिलाफ बडी कार्यवाही करने के लिए खनन महकमे, डीएम और पुलिस कप्तानों को आदेश दिये हैं। अवैध खनन के खिलाफ राज्यभर में अकसर सीएम के सख्त तेवरों को देखते हुए अभियान चलाये जा रहे हैं और काफी मात्रा में अवैध खनन करने वालों पर सिस्टम का चाबुक भी चलता रहा है यह किसी से छिपा नहीं है। हाल ही मे अवैध खनन को लेकर जो एक बडी जंग देखने को मिली उससे बहस छिडी कि मुख्यमंत्री ने तो अपने शासनकाल में हमेशा अवैध खनन के खिलाफ खुली जंग छेडी हुई है तो फिर उनकी सरकार को कथित अवैध खनन को लेकर क्यो निशाने पर लिया गया? राजधानी के पछुवादून में जिला खान अधिकारी ने अवैध खनन के लिए कार्यवाही करते हुए खनन के खेल को बेनकाब किया है इससे समझा जा सकता है कि सीएम अवैध खनन को लेकर किस कदर सख्त रूख अपनाये हुये हैं। बीती रात जिला खान अधिकारी देहरादून द्वारा तहसील विकासनगर क्षेत्र अंतर्गत सेलाकुई में अवैध खनन पर कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान चार डंपरों को सीज किया गया।
आपको बता दें कि बीती रात को जिला खान अधिकारी देहरादून नवीन सिंह को विकासनगर तहसील अंतर्गत सेलाकुई में अवैध खनन की शिकायत प्राप्त हुई, जिसका संज्ञान लेते हुए विभागीय टीम को मौके पर भेजा गया। जहां पर 4 डम्परों को अवैध खनन परिवहन करते हुए पाया गया। जिन्हें कब्जे में लेकर नजदीकी पुलिस थाने के सुपुर्द किया गया। जिला खान अधिकारी नवीन सिंह द्वारा बताया गया कि खनन किये भाग कि पैमाईश की जायेगी तथा वाहन स्वामियों पर जुर्माना लगाते हुए पैमाईश में सामने आए खनन की वसूली की जायेगी। साथ ही यह भी कहा कि अवैध खनन पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, विभागीय टीम में खनिज पर्यवेक्षक कुमेर सलाल, खान निरीक्षक मिंटो सागर रावत, सहायक खनिज पर्यवेक्षक आशीष कुमांई एवं अन्य मौजूद थे। बता दें कि पर्यावरण के लिए बना खतरा देहरादून जिले में अवैध खनन एक गंभीर समस्या बनती जा रही है, जो न सिर्फ पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रही है बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी बाधित कर रही है. खनिज संपदा का संरक्षण और इसके नियमबद्ध दोहन सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है। प्रशासन का मानना है कि अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए स्थानीय जनता का सहयोग आवश्यक है। जिला प्रशासन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे और दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। जिला खान अधिकारी ने कहा कि जिले में नियमित जांच अभियान चलाए जाएंगे और अवैध खनन पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. उन्होंने कहा, ष्हमारे संसाधनों का संरक्षण सभी की जिम्मेदारी है। अवैध खनन करने वालों को अब सचेत हो जाना चाहिए, क्योंकि प्रशासन किसी भी कीमत पर उन्हें नहीं छोडऩे वाला। इस कार्रवाई के बाद स्थानीय क्षेत्र में खनन माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया है. प्रशासन की यह सख्ती यह सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है कि जिले में प्राकृतिक संसाधनों का दोहन केवल नियमों के तहत ही हो।
मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसंह धामी ने खनन महकमे से लेकर जिला प्रशासन के अफसरों को साफ संदेश दिया हुआ है कि किसी भी इलाके मे अवैध खनन का शोर न सुनाई दे। मुख्यमंत्री के सख्त तेवरों के चलते चप्पे-चप्पे पर सिस्टम के अफसर अवैध खनन करने वालों पर अपनी रडार लगाये हुये हैं और उन्होंने साफ संदेश दे रखा है कि किसी भी इलाके में अवैध खनन नहीं होने दिया जायेगा। मुख्यमंत्री धामी का भी साफ कहना है कि अवैध खनन करने वालों पर सरकार हमेशा से सख्त रही है और हमेशा उन्हें सरकार के सख्त रूख से रूबरू होना पडेेगा।