हर तरफ सुनाई दे रहा धामी जिंदाबादः धामी जिंदाबाद

0
16

प्रमुख संवाददाता
देहरादून। उत्तराखण्डवासियों की नब्ज टटोलने के लिए कभी भी किसी पूर्व मुख्यमंत्री ने सम्भवतः पहल नहीं की और यही कारण रहा कि अधिकांश पूर्व मुख्यमंत्रियों व राज्यवासियों के बीच एक लम्बी दूरी देखने को हमेशा मिली जिसके चलते यह बहस चलती रही कि अगर कुछ मुख्यमंत्रियों का राजनीतिक इकबाल फुस्स हुआ तो उसके पीछे उनका सलाहकारों का ही अहम रोल रहा था? तीन साल से फलावर अंदाज में सरकार चला रहे मुख्यमंत्री ने आम जनमानस की नब्ज पहचानी की उन्हें किस शैली से सरकार चलानी है और उसी पर आगे बढते हुए उन्होंने सरकार चलाने का हुनर आवाम के बीच रखा तो आज उत्तराखण्ड के हर जिले से एक ही आवाज सुनाई दे रही है कि धामी जिन्दाबाद, धामी जिंदाबाद। आम जनमानस तो धामी जिंदाबाद के उद्घोष लगा ही रहा था लेकिन एक कार्यक्रम में जब कांग्रेस के दबंग विधायक ने मंच से ही जनता से अपील की कि वह नारा लगायें पुष्कर सिंह धामी जिंदाबाद। कांग्रेसी विधायक ने मंच से मुख्यमंत्री को माननीय शब्दों से सम्मान देते हुए उनके लिए जो नारे लगवाये उससे कांग्रेस खेमों में बडी हलचल मची हुई है और विधायक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कांग्रेसी विधायक ने मुख्यमंत्री को लेकर जो नारे मंच से लगाये उससे राज्यवासी भी यह कहने से नहीं चूक रहे कि आज मुख्यमंत्री सत्ता ही नहीं बल्कि विपक्षी नेताओं के भी प्रिय हो चुके हैं क्योंकि वह विकास के पथ पर कांग्रेसी विधायकों को भी अपना खुला साथ दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर कुमांऊ के द्वाराहाट से कांग्रेसी विधायक मदन सिंह बिष्ट का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मंच पर आसीन विधायक समारोह मे आई जनता से अपील कर रहे हैं कि वह माननीय मुख्यमंत्री के जिंदाबाद के नारे लगायें और मंच से जब विधायक ने खुद पुष्कर सिंह धामी उद्घोष लगाया तो समारोह मे आये लोगों ने पुष्कर सिंह धामी जिंदाबाद के खूब नारे लगाये। कांग्रेसी विधायक ने मुख्यमंत्री ंिजदाबाद के नारे लगाये तो उससे कहीं न कहीं कांग्रेस के काफी राजनेताओं में बडी हलचल मची हुई नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर मदन सिंह बिष्ट की यह वीडियो खूब ट्रोल हो रही है और यह बात उठ रही है कि आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गढवाल व कुमांऊ में विकास की जो नई उडान उड रहे हैं उससे विपक्ष के काफी नेता भी उनकी इस राजनीतिक उडान को देखकर उनका गुणगान गा रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ऐसे राजनेता बन चुके हैं जो विपक्ष के नेताओं को भी उसी तरह से सम्मान देते आ रहे हैं जैसे वह पार्टी के नेताओं को देते आ रहे हैं। अकसर विपक्ष का कोई भी नेता जब मुख्यमंत्री से मिलने के लिए उनके आवास पर जाता है तो मुख्यमंत्री उनकी बात सुनकर उन्हें पूरा भरोसा देते हैं कि उनके जनहित मे बताये गये कामो को करने के लिए वह खुद आगे रहेगे।
उत्तराखण्ड के गलियारों में लम्बे अर्से से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लेकर आवाम एक गर्व महसूस कर रहा है और उनका मानना है कि मुख्यमंत्री ने स्वच्छता और पारदर्शिता के साथ सरकार चलाने का जो दौर शुरू कर रखा है उसके चलते आज राज्य के अन्दर भ्रष्टाचारी और घोटालेबाज सलाखों के पीछे पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री ने तीन साला का शानदार कार्यकाल जब पूरा किया तो हर तरफ धामी जिंदाबाद, धामी जिंदाबाद के उद्घोष लग रहे हैं और तो और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के तीन साल के कार्यकाल को शानदार तो बताया ही साथ में उन्होंने मुख्यमंत्री को कर्मठ और ऊर्जावान का जो ताज एक बार फिर पहनाया उससे साफ हो गया कि मुख्यमंत्री देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री अमित शाह की आंखों के आज भी तारे बने हुये हैं।

LEAVE A REPLY