देहरादून। रामनवमी और दुर्गा नवमी पर मुख्यमंत्री ने परिवार के संग पूजा अर्चना की और उन्होंने मां दुर्गा से उत्तराखण्डवासियों की सैदव रक्षा करने का वरदान मांगा। रामनवमी पर मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर नौ कन्याओं का पूजन किया और उनसे आशीर्वाद भी लिया। मुख्यमंत्री ने परिवार संग प्रदेश की खुशहाली व प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की भी कामना की और मां दुर्गा से आशीर्वाद लिया कि उनका उत्तराखण्ड हमेशा आगे बढता रहे जहां हर राज्यवासी खुशहाल हो। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राम नवमी और दुर्गा नवमी के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में सपरिवार पूजा – अर्चना की । उन्होंने नौ दुर्गा की प्रतीक नौ कन्याओं का पूजन भी किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को रामनवमी की शुभकामना दी और प्रदेश की खुशहाली व प्रदेशवासियों की सुख – समृद्धि की कामना की।
बहुत प्यारे हो अंकल मामा…
प्रमुख संवाददाता
देहरादून। उत्तराखण्ड के इतिहास मे पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है कि राज्य का कोई मुख्यमंत्री मासूम बच्चों से बेहद प्रेम करता है। मुख्यमंत्री का तीन साल का कार्यकाल सबको याद दिलाता है कि वह मासूम बच्चों को किस तरह से देखकर उन्हें अपना दुलार देने के लिए आगे बढ जाते हैं। मुख्यमंत्री कभी बच्चों को अपनी गोद मे उठाकर उसे खूब स्नेह करते हैं तो वहीं किसी कार्यक्रम में दिखाई देने वाले बच्चे के पास वह खुद खीचे चले आते हैं और वहां जाकर उसे वह जिस सौम्य रूप से अपना प्रेम दिखाते हैं उसे देखकर हर कोई मुख्यमंत्री के इस रूप को देखकर भाव विभोर हो जाता है। आज जब मुख्यमंत्री अपने आवास पर रामनवमी के दिन कन्या पूजन कर रहे थे तो कन्यायें उन्हें अपना खुलकर आशीर्वाद देते हुई दिखाई दी। वहीं दो कन्यायें मुख्यमंत्री के माथे पर तिलक लगाने के लिए जब आगे बडी तो उन्होंने अपना स्नेह मुख्यमंत्री पर उडेलते हुए कहा आप बहुत प्यारे हो अंकल मामा। वहीं एक कन्या ने मुख्यमंत्री के सिर पर आशीर्वाद का हाथ रखते हुए कहा कि अंकल मामा हम आपको रोज याद करते हैं। कन्याओं का यह स्नेह देखकर मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी और उनकी पत्नी गीता धामी भाव विभोर हो गई और उन्होंने कन्याओं से आशीर्वाद लेकर उन्हें भोजन कराया।