देहरादून(संवाददाता)। उत्तराखण्ड के युवा मुख्यमंत्री राजनीति के इतने बडे चाणक्य बन चुके हैं कि वह हर साजिश को पहचानकर उसे पिछले तीन सालों से नेस्तनाबूत कर आगे बढते जा रहे हैं। सबका साथ सबका विकास के एजेंडे पर सरकार चला रहे मुख्यमंत्री ने विकास की इतनी लम्बी लकीर खींची है कि उसे देखकर उनके विरोधी से लेकर विपक्ष की भी नींद उडी हुई है। तीन सालों से मुख्यमंत्री धाकड और दबंग अंदाज में सरकार चलाकर यह साबित कर चुके हैं कि अगर किसी राजनेता में अपने राज्य को विकास के पथ पर ले जाने की धुन सवार हो तो फिर उस राज्य में विकास की बयार बहने से कोई नहीं रोक पायेगा। मुख्यमंत्री राजनीतिक पिच पर हमेशा फ्रंट फुट पर ही खेलते हुए नजर आते हैं और जहां देश में मौजूदा दौर में आईपीएल देखने के लिए करोडो लोगों में हमेशा एक उत्साह बना रहता है तो वहीं उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री भी राजनीति का आईपीएल ऑलराउंडर बनकर खेल रहे हैं और वह जहां हर बॉल पर धुआंधार बैटिंग करते हुए एक से एक फैसले लेकर सबको हैरान कर रहे हैं तो वहीं वह अपनी गुगली से उन नेताओं को भी क्लीन बोल्ड कर रहे हैं जो हमेशा उन्हें एक साजिश के तहत अपना निशाना बनाने से नहीं चूकते हैं? मुख्यमंत्री राजनीतिक पिच पर आज एक सुपर ऑलराउंडर की तरह दबंग राजनेता के रूप में देश के अन्दर अपनी बडी पहचान बना चुके हैं और उन्हें अकसर देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का जिस तरह से खुला आशीर्वाद मिल रहा है उससे यह साफ हो चुका है कि मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के अन्दर स्वच्छता और पारदर्शिता के साथ सरकार चलाते हुए दिल्ली का दिल जीत चुके हैं। राजनीतिक पिच पर साजिश रचने वाले राजनेताओं की साजिश को मुख्यमंत्री अपनी धाकड बल्लेबाजी से उन्हें मैदान से बाहर फेंकने का जो हुनर दिखा रहे हैं उसे देखकर साफ लग रहा है कि राज्यवासियों के दिलों में राज करने वाले मुख्यमंत्री का राजनीतिक भविष्य एक लम्बे युग तक चांद की तरह चमकता रहेगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक सौम्य राजनेता के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं और उन्होंने अपने तीन साल के कार्यकाल में कभी भी अहंकार की राजनीति नहीं की और न ही उन्होंने अपने शासनकाल में किसी के साथ द्वेष भावना दिखाकर उसे अपनी सत्ता की हनक दिखाई है। मुख्यमंत्री ने सरकार चलाने के लिए सबको अपना परिवार मान रखा है। मुख्यमंत्री ने राज्य गठन के बाद से ही सरकारों के कामकाज को नजदीक से पहचाना है और उन्हें राज्य की अफसरशाही का भी पता है कि वह किस शैली में काम करने की आदी है। मुख्यमंत्री ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गुरूमंत्र को धारण कर सत्ता चलाने के लिए अपने कदम आगे बढाये और उन्होंने उत्तराखण्ड को भ्रष्टाचार से आजाद कराने का जो जज्बा दिखाया उसे देखकर राज्य की जनता उनकी कायल होती चली गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का राजनीतिक विजन बहुत बडा है और वह उत्तराखण्ड को विकास के पथ पर तेजी के साथ ले जाने के लिए जिस राह पर चले हैं वहां विकास ही विकास नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री जहां आवाम के दिलों में राज कर रहे हैं वहीं वह राजनीति के इतने बडे चाणक्य बन गये हैं कि वह राजनीतिक पिच पर विपक्ष व विरोधियों को हमेशा चारो खाने चित करने के एजेंडे पर आगे बढते जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विकास की लकीर इतनी लम्बी खींची हुई है उसे देखकर विपक्षी नेताओं की नींद उडी हुई है तो वहीं भाजपा के उन राजनेताओं के चेहरे भी उडे हुये हैं जो राज्य में अपने आपको सबसे शीर्ष कुर्सी पर आसीन रखने का ख्वाब वर्षों से पालते आ रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राजनीतिक पिच पर जहां ऑलराउंडर खिलाडी की तरह अपनी धमक दिखा रहे हैं तो वहीं वह खेल के मैदान में भी अपने आपको धाकड ऑलराउंडर बनकर सबको हैरान कर रहे हैं। देश में आईपीएल के मैचों में खिलाडी जहां चौको-छक्कों की बरसात कर रहे हैं तो वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राजनीतिक पिच पर भी आईपीएल मैचों की तरह फ्रंटफुट पर खेलते हुए चौके-छक्के लगाकर अपने विरोधियों को मैदान से बाहर फेंकते हुए नजर आ रहे हैं।