स्वास्थ्य सचिव ने मिलावटखोरों के खिलाफ चलाया ऑपरेशन

0
22

देहरादून(संवाददाता)। जनपद में कुट्टू का आटा खाने से लगभग ढाई सौ से ज्यादा लोगों को फूड पॉइजनिंग हो गया और उससे शहर में अफरा-तफरी मच गई जिसके बाद सभी बीमार लोगों को आनन-फानन में कोरेनेशन व दून अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। कुट्टू का आटा खाने से सैकडों लोगों के बीमार होकर उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर से राजधानी में हडकंप मच गया और उसके बाद खुद मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य सचिव अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने बीमार लोगों से मुलाकात कर उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार उनके इलाज में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने देगी और जल्द सभी बीमार लोग अपने घर जायेंगे। स्वास्थ्य सचिव ने भी साफ अल्टीमेटम दिया है कि मिलावटखोरी करने वालों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा और उसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य महकमे की टीमों को ताबडतोड छापे मारने का आदेश दिया और साफ कहा कि भविष्य में राज्यभर के अन्दर कहीं भी ऐसी घटना न हो इसके लिए स्वास्थ्य महकमा एक बडी रणनीति के तहत मिलावट खोरों पर एक्शन करेगा।
राजधानी देहरादून में नवरात्रि के दौरान उपवास में खाए जाने वाले कुट्टू के आटे से फूड पॉइजनिंग के मामले सामने आए हैं। कुट्टू का आटा खाने के बाद 25० से अधिक लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य सचिव राजेश कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने अस्पतालों का दौरा कर मरीजों का हालचाल जाना और डॉक्टरों को बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अस्पताल में भर्ती मरीजों ने बताया कि उन्होंने नवरात्रि व्रत के दौरान कुट्टू के आटे से बने पकवान खाए थे, जिसके कुछ समय बाद ही उन्हें उल्टी, दस्त, पेट दर्द और चक्कर आने जैसी शिकायतें होने लगीं। कई मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि कुछ की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग और खाद्य सुरक्षा विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। स्वास्थ्य सचिव ने अधिकारियों को खाद्य पदार्थों की जांच के निर्देश दिए हैं। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) की टीमें शहरभर में सक्रिय हो गई हैं और संदिग्ध खाद्य उत्पादों के सैंपल इक_ा कर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। एफडीए ने कई दुकानों और आटा मिलों पर छापेमारी भी शुरू कर दी है। स्वास्थ्य सचिव राजेश कुमार ने मिलावटखोरी पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने साफ किया कि खाद्य सामग्री में मिलावट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रारंभिक जांच में मिलावटी आटे की आशंका जताई जा रही है, लेकिन खाद्य विभाग की लैब में जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी। स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे सतर्क रहें और केवल प्रमाणित दुकानों से ही खाद्य सामग्री खरीदें। इस घटना ने शहर में हड़कंप मचा दिया है, और लोग खाद्य सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ इस मामले की जांच कर रहा है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

LEAVE A REPLY