मिलावटखोरों पर दहाडे़ धामी

0
20

देहरादून(संवाददाता)। मुख्यमंत्री को जैसे ही इस बात का पता चला कि कुट्टू का आटा खाने से सौ से ज्यादा लोग फूड प्वाइजनिंग से बीमार होकर अस्पतालों में भर्ती हुये हैं तो वह कोरेनेशन अस्पताल दौडे चले आये और उन्होंने वहां बीमार लोगों से उनका हाल पूछा और उन्हें पूरा भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ खडी है और उनके इलाज में कोई भी कोताही नहीं बरती जायेगी। मुख्यमंत्री ने मिलावटखोरों पर दहाड़ लगाते हुए कहा कि उन्हें किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जायेगा और स्वास्थ्य सचिव को भी उन्होंने इस मामले मे जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का हुक्म दिया। मुख्यमंत्री के आदेश पर उस गोदाम को सील कर दिया गया जहां से यह कुट्टू के आटे की डिलीवरी जगह-जगह की गई थी। डीएम और पुलिस कप्तान ने उन दुकानदारों को भी संदेश भिजवाया है जिनके पास यह आटा डिलीवरी करके भेजा गया था। मुख्यमंत्री ने अस्पताल में हर इंसान को भरोसा दिलाया कि उनका जीवन सरकार के लिए कीमती है और उनके बेहतर इलाज में कोई कमी नहीं रहेगी और जल्द वह ठीक होकर अपने घरों में पहुंच जायेंगे। वहीं हरिद्वार में भी कुट्टू का आटा खाने से बीस लोग बीमार हो गये जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोरोनेशन अस्पताल पहुंचकर फूड प्वाइजनिंग से बीमार लोगों को हाल चाल जाना। देहरादून जनपद में फूड प्वाइजनिंग की वजह से लगभग 1०० से अधिक लोग बीमार हो गये। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सहारनपुर से सप्लाई हुए कुट्टू के आटे में मिलावट की संभावना से लोगों का स्वास्थ्य खराब हुआ। मुख्यमंत्री ने कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने जिलाधिकारी देहरादून और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अस्पतालों में भर्ती लोगों को समुचित इलाज देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पडऩे पर अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाई जाए। फूड प्वाइजनिंग की वजह से कोरोनेशन अस्पताल में 66 और दून मेडिकल कॉलेज में 44 मरीज भर्ती हैं। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग और जिलाधिकारी देहरादून को निर्देश दिये कि जिन भी अस्पतालों में मरीज आ रहे हैं, उनके इलाज का पूरा प्रबंध किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सहारनपुर से जिस दुकान के लिए कुट्टू का आटा सप्लाई हुआ है, वह दुकान सील कर ली गई है। उस दुकान से जिन दुकानों के लिए कुट्टू का आटा सप्लाई हुआ है, उनको भी सूचना दे दी गई है। सहारनपुर के जिला प्रशासन को भी देहरादून जिला प्रशासन से इसके बारे में जानकारी दी गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मरीजों के इलाज के लिए पूरी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि जिनके कारण यह घटना हुई है, स्वास्थ्य सचिव को निर्देश दिये गये हैं कि पूरे मामले की जाँच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो स्वास्थ्य विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग और अन्य संबंधित विभाग मिलकर घटना की पूरी जाँच करेंगे। लापरवाही करने वाले सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पाण्डेय, जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल, एसएसपी देहरादून अजय सिंह, स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY